WhatsApp Icon

सावधान हो जाइए नहीं तो ना गाँव बचेगा और ना ही भारत—-

Sharing Is Caring:

अम्बेडकरनगर: लॉक डाउन का कड़ाई से पालन कर रहे भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष कपिलदेव वर्मा ने रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से वीडियों कांफ्रेंसिंग के सहारे बात किया और उसके बाद जनपद वासियों से अपील करते हुए कहा कि सावधान हो जाइए क्योंकि सावधानी नहीं बरती तो गनब संक्रमित होगा जिसका खामियाजा पूरे देश को भुगतना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि गाँव बचेगा तो देश बचेगा के फार्मूले पर सब को लाभ करना पड़ेगा। श्री वेरमणी कहा कि मौजूदा समय में जरूरत है कि प्रत्येक ग्राम पंचायत का ग्राम प्रधान, पंचायत के सभी मेंबर, बी.डी.सी, स्थानीय लेखपाल, सेक्रेटरी, राजस्व निरीक्षक, हल्का सिपाही, उस क्षेत्र का सब इंस्पेक्टर, प्राइमरी हेल्थ सेन्टर पर तैनात डॉक्टर और उनकी टीम जरूरी सुरक्षा उपकरणों के साथ गाँव में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति के लिए गाँव में स्थित प्राइमरी स्कूल या प्राइमरी हेल्थ सेन्टर या पंचायत भवन को गाँव के या आस पास के टेन्ट हाउस से ज़रूरी बेड बिस्तर कुर्सी मेज की व्यवस्था करके qurantine सेन्टर बना लें और प्राइमरी स्कूल में उनके लिए मिड डे मील की व्यवस्था से खाने का प्रबंध कर ले और बाहर से आने वाले प्रत्येक व्यक्ति को कम से कम एक सप्ताह तक इन्हीं सेंटर्स पर अनिवार्य रूप से रोक दें। जरूरत पड़ने पर संबंधित व्यक्ति के घरवालों से यदि वे सक्षम हो तो उनसे भी सहायता लें और इस प्रकार से सुरक्षा का जो चक्र टूट गया है उसे इस चरण पर रोक जा सकता है अन्यथा ना गाँव बचेंगे ना शहर और होने वाली त्रासदी सभी लोग इटली, अमेरिका में देख रहे ही हैं। इसलिए कृपया अब क्विक एक्शन की जरूरत है इस लेवल पर चूक हुई तो भगवान् ही मालिक है।
बहरहाल श्री वर्मा ने एक भारतीय सेवक के रूप में अपील किया है कि लॉक डाउन के टूटे चक्र को अवश्य बचा लें अन्यथा गलती सुधारने का दोबारा मौका नहीं मिलेगा।

अन्य खबर

जिला पंचायत चुनाव को लेकर AIMIM ने बिछाई राजनीतिक बिसात, जल्द घोषित होंगे प्रत्याशी

अज्ञात वाहन की टक्कर से बुजुर्ग की मौत, गांव में शोक

ट्रेलर में लगी भीषण आग, सात लग्जरी कारें जलकर खाक

error: Content is protected !!

We use cookies for analytics and advertising. By continuing to use this site, you consent to our use of cookies.