WhatsApp Icon

विधायक प्रतिनिधि पर्याप्त संख्या में वितरित कर रहे हैं मास्क

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

अम्बेडकरनगर: कोरोना वायरस से बचाव के लिए प्रत्येक नागरिकों को घर से बाहर निकलने पर मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया गया है। सभी लोगों को आसानी से मास्क उपलब्ध हो सके इसके लिए टाण्डा विधायक के निर्देश पर उनके प्रतिनिधि श्यामबाबू गुप्ता ने कार्यकर्ताओं को पर्याप्त मात्रा में मास्क उपलब्ध कराते हुए सभी लोगों तक मास्क पहुँचनाने की अपील किया है।
टाण्डा विधायक संजूदेवी के व्यवस्था के अनुसार आज प्रतिनिधि श्याम बाबू ने पुंथर, रामपुर, पूरा खड़कदास, देवहट, बेला परसा, मसड़ा मोहनपुर,हर्रैया,बसखारी,सरदार नगर, उमरापुर मीनापुर, किछौछा आदि स्थानों पर पार्टी के कार्यकर्ताओं को पर्याप्त संख्या में मास्क वितरण लोगो तक पहुचाने के लिए आग्रह किया और कि प्रसाशन ने बिना मास्क य गमछा लिए कोई न निकले उसी के दृष्टिगत आज यह कार्य सम्पन्न हुआ श्याम बाबू ने बताया कि कल तक प्रयास होगा कि पूरे विधानसभा में कार्यकताओं के माध्यम से यह काम सुनिश्चित हो इसके लिए लगातार काम जारी है
कल भी इसी तरह सम्मानित कार्यकर्ताओं को यह जिम्मेदारी दी जाएगी ताकि हर व्यक्ति तक मास्क पहुँच जाय उन्होंने सम्मानित जनता से यह भी निवेदन किया है कि मास्क न उपलब्ध हो पाने पर गमछा को कोरोना जैसे वायरस से बचाव किया ज सकता

अन्य खबर

घर के पीछे संदिग्ध हालत में मिला विवाहिता का शव, हत्या की आशंका

आईडीए द्वारा संगोष्ठी व सांस्कृतिक सांध्य का हुआ भव्य आयोजन

प्रसव के दौरान नवजात की मौत पर परिजनों का हंगामा, अस्पताल में मची अफरा-तफरी

error: Content is protected !!