WhatsApp Icon

रसद वितरण कर रही हेल्प प्वाइंट की टीम ने ग्रामीण क्षेत्रों में शुरू किया सेनिटाइजरिंग का काम

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

अम्बेडकरनगर: कोरोना वायरस की महाजंग में हुए लॉक डाउन के प्रथम दिन से हेल्प प्वाइंट एनजीओ की हीरापुर टीम द्वारा रसद का वितरण बिना भेदभाव के लगातार जारी है और इसी बीच रविवार से ग्रामीण क्षेत्रों को सेनिटाइजरिंग करने का काम भी शुरू किया गया है।
कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए 25 मार्च से शुरू हुए लॉक डाउन के बाद से ही सामाजिक एवं कल्याणकारिणी संस्था हेल्प प्वाइंट की कई टीमों ने रसद वितरण का कार्य शुरू कर निराश्रितों व असहायों तक मदद पहुंचना शुरू कर दिया। हेल्प प्वाइंट की हीरापुर टीम के बबलू खान, शाहिद खान, मुकीम खान, इमरान सिद्दीकी, शोएब खान आदि ने हीरापुर, मुंडेरा, रामपुर बेनीपुर आदि सहित दर्जनों ग्रामीण क्षेत्रों के सेनिटाइजरिंग का काम शुरू कर दिया है। उक्त टीम द्वारा जनता कर्फ्यू के दौरान ग्रामीणों में मास्क वितरण किया गया था तथा ला डाउन के प्रथम दिन से ही रसद का वितरण किया जा रहा है जिसकी पूरे क्षेत्र में भूरी-भूरी सराहना हो रही है।

महिलाओं पर जानलेवा हमला करने वाले आधा दर्जन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

अन्य खबर

कबाड़ी की सूझबूझ से बिजली विभाग से चोरी के माल के साथ चार गिरफ्तार

सीएम आगमन की तैयारियां पूरी – बसपा को नहीं मिली अनुमति

सम्मनपुर में आपसी विवाद में हुई मारपीट-गोली चलने की सूचना फ़र्ज़ी : एडिशनल एसपी

error: Content is protected !!