WhatsApp Icon

युवा आदर्श प्रवीण को टाण्डा विधायक ने किया सम्मानित

Sharing Is Caring:

युवा प्रवीण ने टाण्डा विधानसभा को किया गौरवान्वित-विधायक संजू देवी

अम्बेडकरनगर:टाण्डा विधानसभा के निवासी प्रवीण गुप्त को 23वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव के दौरान उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा यूथ आइकॉन (युवा आदर्श) चयनित होने के बाद विभिन्न संगठनों, शैक्षणिक संस्थानों व व्यक्तियों द्वारा बधाई देने का सिलसिला लगातार जारी है। इसी कड़ी में कल देर शाम टाण्डा विधायक संजू देवी ने यूथ आइकॉन के घर पहुंचकर शुभकामना-पत्र प्रदानकर बधाई दिया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि युवा प्रवीण ने लगातार अपने कार्यों से टाण्डा विधानसभा को गौरवान्वित करनें का कार्य किया है जो हम सभी के लिए गर्व की बात है। इस मौके पर विधायक के साथ विधायक प्रतिनिधि श्याम बाबू गुप्ता भी उपस्थित रहे और उन्होंने युवा प्रवीण को माला पहनाकर अभिनंदन किया।
बताते चलें कि सामाजिक मुद्दों पर गहरी अभिरुचि वाले युवा प्रवीण को वर्ष 2017 में युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय-भारत सरकार द्वारा जनपद की ओर से पहली बार युवा प्रतिनिधि नामित कर श्रीलंका दौरे पर भी भेजा जा चुका है। इसके अलावा प्रवीण गुप्त को उनके स्वैच्छिक सामाजिक उन्नयन के प्रयासों हेतु जिला स्तर पर विवेकानंद यूथ अवार्ड से सम्मानित करने के बाद अब प्रदेश सरकार राज्य स्तर पर विवेकानंद यूथ अवार्ड प्रदान करने पर भी विचार कर रही है। इस अवसर पर मुख्य रूप से यूथ आइकॉन के पिता महेन्द्र प्रसाद गुप्ता, माता प्रेमा देवी के साथ अभिषेक गुप्ता, मानस उर्फ मानसिंह, अंतिम पांडेय, सतीश यादव आदि उपस्थित रहे।

छोटी मासूम बच्ची के साथ गंदा काम करने वाला गिरफ्तार

अन्य खबर

जिला पंचायत चुनाव को लेकर AIMIM ने बिछाई राजनीतिक बिसात, जल्द घोषित होंगे प्रत्याशी

अज्ञात वाहन की टक्कर से बुजुर्ग की मौत, गांव में शोक

ट्रेलर में लगी भीषण आग, सात लग्जरी कारें जलकर खाक

error: Content is protected !!

We use cookies for analytics and advertising. By continuing to use this site, you consent to our use of cookies.