WhatsApp Icon

भ्रस्टाचार के मुद्दे पर डीएम व विधायक हुए आमने सामने-महोत्सव पर भी उठी उँगली

Sharing Is Caring:

रिपोर्ट : तौफीक खान बस्ती

बस्ती: भानपुर तहसील में समाधान दिवस में विधायक संजय प्रताप जायसवाल और जिलाधिकारी बस्ती आशुतोष निरंजन भ्रष्टाचार के मामले में आमने सामने दिखे। नेता जी और जिलाधिकारी के बीच के तेवर को देखकर लगा कि दोनों भरष्टाचार के मुद्दे पर एक दूसरे को नीचा दिखाने पर लग गए है।जिलाधिकारी श्री निरंजन ने तो अधिकारियो से पूर्णरूप से भ्रस्टाचार पर अंकुश लगाने का निर्देश दिया साथ ही यह भी कह डाला कि कौन कौन अधिकारी कितना चढ़ावा चढ़ाते है सब पता है यह परंपरा छोड़कर जनता के हित का कार्य करें अन्यथा चिन्हित कर कार्यवाही की जाएगी। जबकि विधायक श्री जायसवाल ने भी बाद में समाधान दिवस में पहुँचकर अपनी भड़ास निकाली और कहा कि नेता दलाली नहीं बल्कि जनता के समस्याओं का समाधान कराता है। हालांकि मंगलवार को इस प्रकरण को लेकर भानपुर तहसील सुर्ख़ियो में रहा और हर किसी की जुबान पर रहा कि जिलाधिकारी और विधायक जी आमने सामने हो गए है। वैसे भ्रष्टाचार की बहस संजय प्रताप जायसवाल विधायक रुधौली ने बस्ती महोत्सव में शुरू किया था। उन्होंने जिलाधिकारी पर महोत्सव के माध्यम से लाखो की वसूली का आरोप लगाया था जिसका अप्रत्यक्ष रूप से जिलाधिकारी ने भी समाधान दिवस में करारा जबाब दिया। वैसे दोनो के बीच की तकरार किस करवट बैठेगी यह तो आने वाला समय ही बतायेगा।

अन्य खबर

युवती के अपहरण मामले में आरोपित युवक का पेड़ से झूलता मिला शव, परिजनों ने पुलिस उत्पीडन का लगाया आरोप

18 दिनों से लापता 11वीं की छात्रा का शव मिलने से इलाके में सनसनी, पुलिस ने संदिग्ध प्रेमी को भेजा था जेल

तीन पिकअप पर लदे तीन गोवंशों को बरामद करते हुए पुलिस ने 07 अभियुक्तों को किया गिरफ़्तार

error: Content is protected !!

We use cookies for analytics and advertising. By continuing to use this site, you consent to our use of cookies.