अम्बेडकरनगर: अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कटौना में सोमवार को लगभग आधा दर्जन लोगों ने मिलकर दो महिलाओं सहित तीन लोगों पर जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार नबी अहमद पुत्र इब्ने हसन निवासी कटौना ने अपने विपक्षियों से दीवानी का मुकदमा जीत चुके हैं लेकिन विपक्षी जबरन उक्त भूमि पर लगे शीशम के पेड़ को काट दिया जिसे मना करने गए नबी अहमद पर हमला कर दिया गया और उन्हें बचाने दौड़ी दो महिलाओं को भी नहीं बख्शा गया। ग्रामीणों के हस्तक्षेप के बाद भी दबंगों ने नबी अहमद व उनकी पत्नी तथा मामी को जान से मारने की धमकी दिया। अकबरपुर कोतवाली पुलिस ने नबी अहमद की तहरीर पर मुकदमा संख्या 171/20 पर आईपीसी 147, 323, 504 के तहत आरोपी इमामालम पुत्र शमशाद हसैन, जाने आलम पुत्र शमशाद हुसैन, मो. हसन पुत्र शमशाद हुसैन, अतहर अली पुत्र शमशाद हुसैन, इशीद पत्र इमामालम आदि के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
बहरहाल लॉक डाउन के दौरान पेड़ काटने से मना करने पर घोलबन्द होकर दबंगों ने दो महिलाओं सहित तीन लोगों की जमकर पिटाई करने के साथ जान से मारने की धमकी दिया है जिस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच तो शुरू कर दिया है जबकि आरोपी खुला घूम रहे हैं, अब सवाल ये उठता है कि इस दौरान डरे सहमे परिवार पर दोबारा हमला हो गया तो इसका ज़िम्मेदार कौन होगा।