WhatsApp Icon

पुलिस ने गोष्ठी कर लूट छिनैती जैसे घटनाओं से बचाव का सिखाया गुण

Sharing Is Caring:

राजेसुल्तानपुर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर राम लखन पटेल की पहल की हो रही है सराहना 

अम्बेडकरनगर: लूट छिनैती की घटनाओं से बचने के उद्देश्य से राजेसुल्तानपुर थानाध्यक्ष ने नई पहल करते हुए जनसेवा केन्द्रों व अन्य फ्रेंचाइजी चलाने वालों को जागरुक करने के उद्देश्य से महत्वपूर्ण बैठक आयोजित किया।
राजेसुल्तानपुर थाना परिसर में थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर रमा लखन पटेल द्वारा एक गोष्ठी का आयोजन कर लूट छिनैती जैसी घटनाओं से बचने एवं सतर्कता संबंधित जानकारियां दी गई। क्षेत्र में संचालित जनसेवा केन्द्र एवं अन्य फ्रैंचाइजी मालिकों एवं संचालकों के साथ बैठक कर श्री पटेल ने बताया कि बैंकों से पैसों का लेनदेन प्रातः 10 से शाम।5 बजे के बीच ही करें। उन्होंने कहा कि प्रति दिन एक निर्धारित समय पर बैंक से लेनदेन ना करें और ना ही लेनदेन की जानकारियां किसी से शेयर करें। श्री पटेल ने सीयूजी मोबाइल नंबर देते हुए कहा कि आवश्यकता पड़ने पर तत्काल संपर्क करें। उनहोनर ये भी कहा कि कभी भी किसी आपराधिक क्षवि वाले व्यक्ति पर शक हो तो पुलिस को अवश्य सूचित करें। उन्होंने आवश्यकता पड़ने पर डॉयल-112 का भी इस्तेमाल करने का निर्देश दिया। थानाध्यक्ष ने गोष्ठी में आये सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि बिना जनसहयोग के अपराधों पर काबू नहीं पाया जा सकता है इसलिए पुलिस व पब्लिक मिल कर अपराधियों को जेल की सलाखों के पीछे भेजमे का काम किया जाए।

अन्य खबर

जिला पंचायत चुनाव को लेकर AIMIM ने बिछाई राजनीतिक बिसात, जल्द घोषित होंगे प्रत्याशी

अज्ञात वाहन की टक्कर से बुजुर्ग की मौत, गांव में शोक

ट्रेलर में लगी भीषण आग, सात लग्जरी कारें जलकर खाक

error: Content is protected !!

We use cookies for analytics and advertising. By continuing to use this site, you consent to our use of cookies.