अम्बेडकरनगर: औद्योगिक बुनकर नगरी टाण्डा व अलीगंज थाना क्षेत्र के तलवापार नई बस्ती में 58 वर्षी वृद्धा की धारदार हथियार से हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है। हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है लेकिन घटना स्थल पर सीओ व एडिशनल एसपी पहुंच गए हैं।अलीगंज थाना क्षेत्र में स्थित हजरत मौलाना हक्कानी शाह. रह. की प्रसिद्ध दरगाह तलवापार के पास बनी नई बस्ती (आरा मशीन के निकट) अपने घर के सामने बनी एक गुमटी में सो रही 58 वर्षीय वृद्धा सायरुन्निशा पत्नी स्व. अब्दुल हकीम की धारदार हथियार से हत्या कर दिया गया है। सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक अवनीश कुमार मिश्र, सीओ अमर बहादुर, टाण्डा कोतवाली निरीक्षक संजय कुमार पाण्डेय व अलीगंज थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर रामचन्द्र सरोज ने पहुंच कर घटना स्थल का बारीकी से निरक्षण किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतिका नेताईन नाम से मोहल्लाह में प्रसिद्ध थी तथा एक मदरसा में भोजन बनाने का काम भी करती थी। समाचार लिखे जाने तक हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है लेकिन पारिवारिक कलह की चर्चाएं क्षेत्र में है। हत्या की खबर से आसआस के क्षेत्र में सनसनी फैल गई।





