WhatsApp Icon

टाण्डा रजिस्ट्री कार्यालय में कोविड-19 प्रोटोकॉल की उड़ाई जा रही है जमकर धज्जियां

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now


अम्बेडकरनगर: टाण्डा तहसील मुख्यालय के ठीक बगल में स्थित उप निबन्धक कार्यालय में कोविड 19 प्रोटोकॉल की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही है। रजिस्ट्री कार्यालय के बाहर व अंदर सोशल डिस्टेंडिंग तो दूर की बात हर कोई बिना मास्क के नज़र आता है। कार्यालय के अंदर सैनिटाइजर की सीसी व टैम्परेचर नापने की मशीन अवश्य रखी हुई मिली लेकिन उसका कोई इस्तेमाल करता हुआ नजर महीन आया और वहीं बैठे अधिकारी भी बिना मास्क के दिखाई दिए। काफी लोगों को फार्मेलिटी के तौर पर मास्क गले में लटकाये रहते हैं लेकिन उप निबन्धक कार्यालय में बैठे अधिकारी, कर्मचारी सहित बैनामा कराने गए लोगों को भी बिना मास्क के देखा जा रहा है।
बहरहाल तहसील मुख्यालय से मात्र चन्द कदम की दूरी पर स्थित रजिस्ट्री कार्यालय में कोविड 19 प्रोटोकॉल की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही है और इन को कोई रोकने टोकने व बोलने वाला नहीं है।

अन्य खबर

किछौछा में दबंगई के बल पर की जा रही है टोकन वसूली, चालक की पिटाई से आक्रोश

26 केंद्रों पर सकुशल सम्पन्न हुई कनिष्क सहायक, लिपिक व स्टार lll की परीक्षा ने 5191 परीक्षार्थी रहे नदारत

फुटपाथ व नालियों पर अवैध कब्जा करने वालों को एसडीएम ने दी चेतावनी, सोमवार के बाद चलेगा अभियान

error: Content is protected !!