अम्बेडकरनगर: जिला कांग्रेस कमेटी ने उप जिलाधिकारी को 08 सूत्रीय ज्ञापन देकर प्रदेश में किसानों की समस्याओं को प्रमुखता से समाधान करने की गोहार लगाई है।
मंगलवार को टाण्डा तहसील मुख्यालय पहुँचे कांग्रेसियों ने उप जिलाधिकारी अभिषेक पाठक को आठ सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से प्रदेश के किसानों की की समस्याओं को प्रमुख्यता से समाधान करने की गोहार लगाई। जिला कांग्रेस पार्टी द्वारा गाँव गाँव जा कर किसान की समस्याओं से सम्बंधित एवं उनके समाधान के लिए मांग पत्र भरवाए गए थे। कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष मेराजुद्दीन किछौछवी के नेतृत्व में सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर टाण्डा तहसील मुख्यालय पहुंचे दर्जनों कांग्रेसियों ने किसानों की फसल की लागत कम करने के लिए खाद्य, बीज, डीज़ल, बिजली, कीटनाशक दवाएं में 50 प्रतिशत सब्सिडी देने तथा फसल बीमा का बजट बढ़ाने की मांग किया है। छुट्टा जानवरों की वजह से किसानों की मेहनत की फसल बर्बाद हो रही है इसलिए फसलों को बचाने में जुटे किसानों को रखवाली भत्ता दिया जाए तथा पंचायत स्तर पर गौशाला का निर्माण कराया जाए। गेंहू, धान, गन्ना आदि फसलों के मूल्य का भुगतान सरकार 15 दिन में अवश्य कर दे। उक्त अवसर पर डीसीसी सदस्य शकील अहमद अंसारी, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष मो.अरशद, किछौछा नगर अध्यक्ष इमरान गांधी, मो.अफज़ल, इकबाल अहमद बिस्मिल, श्रीकांत श्रीवास्तव, जगदम्बा प्रसाद, राजपत पटेल, अमीन खान आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।
टाण्डा नगर पालिका में करोड़ों के टेंडर में हो रहा है बड़ा खेल – जानने के लिए इसे टच करें