WhatsApp Icon

चार दिवसीय मैच के लिए जिला फुटबॉल एसोसिएशन की बैठक हुई संपन्न

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now


अम्बेडकरनगर: जिला फुटबॉल एसोसिएशन की आवश्यक बैठक डॉक्टर जी के जेटली इंटर कॉलेज शहजादपुर के क्रीडा़ स्थल पर संघ संस्थापक हाजी मुहम्मद अरशद खान की अध्यक्षता एवं सचिव गिरिजा शंकर सिंह के संचालन में संपन्न हुई।
डीएफए के संरक्षक व पूर्व विधायक पवन पांडेय ने संबोधित करते हुए कहा आगामी 11 जनवरी से 14 जनवरी के मध्य प्रस्तावित स्वर्गीय जगमोहन पांडेय स्मारक लीग फुटबॉल प्रतियोगिता जेटली इंटर कॉलेज शहजादपुर, तक्षशिला एकेडमी जौहरडीह एवं कौमी इंटर कॉलेज टांडा के मैदान पर होगी जिसकी तैयारी अंतिम चरण में है। उन्होंने समिति के लोगों को आश्वस्त किया कि इस बार खेल प्रेमियों को फुटबॉल का उत्कृष्ट खेल देखने को मिलेगा। बताया गया कि उक्त तीनों स्थान पर कुल 15 मैच खेले जाएंगे। उन्होंने मैदानों को नया लुक देने के लिए मंसूर खान, देवानंद शर्मा, ललित मोहन श्रीवास्तव, इकरामुल हक अंसारी, आशुतोष पांडेय, शमशाद अहमद व शादाब अहमद की सराहना किया। प्रदीप यादव, अमन मेहरोत्रा, देवानंद शर्मा, शादाब अहमद ने भी विचार प्रकट किया।
बैठक में घनश्याम गुप्ता, सैयद नाजिम हुसैन,
सभाजीत वर्मा, प्रदीप यादव, शिवकुमार वर्मा, जरीफुल हसनैन रिजवानी, अली अस्करी नकवी, संदीप जान, फखरूल हसन नन्हें, अमित टंडन, शम्सुल हसन, ललित मोहन श्रीवास्तव, घनश्याम यादव, मंसूर खान, शिवकुमार वर्मा, सत्येंद्र सिंह गुड्डू, सरताज अहमद, मास्टर मुजफ्फर, शेर अली, अमीर हैदर, जंग बहादुर सिंह, विवेक मेहरोत्रा, भारत भूषण काबरा, हनुमान सिंह, सज्जाद अस्करी, रवींद्रनाथ, राकेश कुमार सोनकर, मुहम्मद अजमल, पांचू सहित एसोसिएशन के अन्य पदाधिकारी तथा सदस्य मौजूद थे।

अन्य खबर

खानकाह में घुस कर दहशत फैलाने वाले मनबढ़ों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

अतिक्रमण हटाने पहुंची टीम को भाजपा नेताओं व व्यापार मंडल का झेलना पड़ा विरोध लेकिन क्षेत्र को छावनी में तब्दील कर चला अभियान

सरकार विद्युत निजीकरण फैसले को तत्काल वापस ले अन्यथा सड़कों पर उतरेगी वीपीआई : जिलाध्यक्ष

error: Content is protected !!