अम्बेडकरनगर: जनपद में कोरोना वायरस के संक्रमण की चपेट में आने वालों की संख्या 97 हो चुकी है। जिला अस्पताल में बने कोरोना वार्ड में कार्यरत स्टॉफ नर्स की रिपोर्ट भी पास्टिव आई है। गत दो माह से लगातार कोरोना वार्ड में ड्यूटी कर रही स्टॉफ नर्स ने कई बार अपनी ड्यूटी हटवाने के लिए गोहार लगाई थी। जिला अस्पताल में सी एम एस सहित संक्रमित होने वालों की संख्या 6 हो चुकी है। जिला के मुख्य चिकित्साधिकारी डॉक्टर अशोक कुमार ने बताया कि जनपद में गुरुवार देर शाम तक आई रिपोर्ट के अनुसार अब तक कोरोना के संक्रमण की चपेट में कुल 97 लोग आ चुके हैं, जिसमें से 56 लोग ठीक हो कर अपने घरों पर पहुंच गए हैं, जबकि जिला अस्पताल के सी एम एस सहित चार लोगों की मृत्यु हो चुकी है। जनपद में कोरोना वायरस के एक्टिव मरीजों की संख्या 37 है, जिसकी पुष्टि मुख्य चिकित्साधिकारी डॉक्टर अशोक कुमार ने फ़ोन पर वार्ता करते हुए किया है।
बहरहाल जनपद में अब तक 97 लोगों में कोरोना संक्रमण पाया गया, जिसमें 56 लोग ठीक हो गए, जबकि 4 लोगों की मौत हो गई, और मौके पर 37 एक्टिव मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज़ चल रहा है। जिला अस्पताल में कोरोना संक्रमित मरीनों की संख्या 6 हो गई है, जिसमें से एक कि मौत हो चुकी है, बाकी अन्य लोगों को आइसोलेट कर इलाज़ किया जा रहा है।
सूचना न्यूज़ टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए टेलीग्राम एप्प डाउनलोड कर इस लिंक को टच करें। धन्यवाद