अम्बेडकरनगर: जिला मुख्यालय पर संचालित महात्मा ज्योतिबा फुले संयुक्त जिला चिकित्सालय के मुखिया डॉक्टर संत प्रकाश गौतम को शहीद का दर्जा एवं उनके परिजनों को नौकरी व अधिक से अधिक मदद की माँग करते हुए समाजवादी पार्टी यूथ ब्रिगेड के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद एबाद ने प्रदेश व केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा है। जनपद में एक दिवसीय दौरे पर आए श्री एबाद ने कहा कि उत्तर प्रदेश सहित पूरे देश मे भारतीय जनता पार्टी की सरकार बिल्कुल फेल रही, और सरकार सिर्फ ताली, थाली बजवा व पटाखे छुड़वाकर फुजूल पैसों की बर्बादी कर भाजपा ने सिर्फ अपना समय पास किया है। श्री एबाद ने कहा कि हमें काफी दुःख है कि प्रदेश सहित पूरे देश में महामारी बढ़ती चली जा रही है। कोरोना वायरस की महामारी से जंग लड़ रहे डॉक्टर, पुलिस व प्रशासन आदि को किट उपलब्ध कराने में सरकार पूरी तरह नाकाम है। श्री एबाद ने जिला मुख्यालय पर संचालित जिला अस्पताल के सी एम एस डॉक्टर संत प्रकाश गौतम को शहीद का दर्जा देने की मांग करते हुए उनके परिजनों को नौकरी व अविलम्ब आर्थिक सहयोग देने की मांग उठाई है।
बहरहाल मूल रूप से कटघर बरियावन निवासी समाजवादी पार्टी मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड के पूर्व अध्यक्ष व सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के अतिकरीबी मोहम्मद एबाद ने सी एम एस श्री गौतम को शहीद का दर्जा देने की मांग किया है, तथा उनके परिजनों को नौकरी व आर्थिक सहयोग के साथ कोरोना वायरस की जंग में जुड़े लोगों को उनकी सुरक्षा के लिए किट आदि अविलम्ब उपलब्ध कराने की मांग किया है।
CMS को शहीद का दर्जा देने की माँग करते हुए सपा नेता ने सरकार पर साधा निशाना
