सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

अम्बेडकरनगर: नई दिल्ली स्थित त्यागराज स्टेडियम में 21 से 23 जुलाई को यूनाइटेड वर्ल्ड मार्शल आर्ट फेडरेशन-एशिया के तत्वधान में अयोजित हुए एशियन मार्शल आर्ट चैंपियनशिप 2023 में प्रतिभाग कर 09 वर्षीय जैनब फातमा रिजवी ने 29 किग्रा सब जूनियर फीमेल में गोल्ड मेडल हासिल कर भारत की बेटी होने का फर्ज अदा किया है। उन्हेंने अपने इस सफ़लता का श्रेय अपने कोच संजय तिवारी, शिक्षक, स्कूल और परिवार को दिया है।


ज़ैनब बचपन से ही बहुत प्रतिभाशील रही हैं। ज़ैनब इससे पूर्व लखनऊ के. डी. सिंह बाबू स्टेडियम में 09 से 11 जून तक ताइक्वांडो एकडमी ऑफ़ इंडिया और ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के संयुक्त आयोजन में आयोजित 40वीं नेशनल ताइक्वांडो चैमपियन शिप एंड 26वीं नेशनल पूमसे ताइक्वांडो चैंपियनशिप में 29 किग्रा सब जूनियर फीमेल में गोल्ड मेडल जीत चुकी हैं।जैनब की इस सफ़लता से उनके कोच संजय तिवारी अति उत्साहित हैं और अपनी इस खिलाड़ी को बहुत आगे तक ले जाने के लिए संकल्पित हैं।
बताते चलेंकि ज़ैनब अब्दुल्लाहपुर अकबरपुर निवासी डॉ. सैय्यद जाफ़र मूसा एडवोकेट की पुत्री हैं जो मूल रूप से बड़ागांव, शाहगंज ज़िला जौनपुर के मूल निवासी हैं। ज़ैनब वरिष्ठ पत्रकार बकर मूसा की भतीजी भी हैं। ज़ैनब अपने माता-पिता के साथ लखनऊ में निवास कर रही हैं। ज़ैनब की माता डॉ. ततहीर फातमा ख़्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय, लखनऊ में विज्ञान विभाग में डीन पद पर कार्यरत हैं। ज़ैनब की इस उपलब्धि से उनके माता-पिता, प्रशिक्षक, विद्यालय परिवार, मित्रगण और क्षेत्र के लोग काफ़ी उत्साहित और गौरवान्वित महसूस कर रहें हैं।