WhatsApp Icon

पूर्व कैबिनेट मंत्री अहमद हसन को दूसरी पुण्यतिथि पर दी गई श्रधांजलि – विभिन्न कार्यक्रम सम्पन्न

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

अम्बेडकरनगर जनपद निवासी पूर्व कैबिनेट मंत्री अहमद हसन अंसारी को उनकी दूसरी पुण्यतिथि पर विन्रम श्रधांजलि अर्पित कर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया गया।सोमवार की सुबह पूर्व मंत्री अहमद हसन व उनकी पत्नी की कब्रों पर गुलपोशी व फातिहा ख्वानी करते हुए उनके जलालपुर स्थित पैतृक आवास पर कुरआन व दुआ ख्वानी का आयोजन किया गया। उक्त मौके पर श्री हसन के पुत्र हामिद हसन, आफताब अहमद, रिज़वान अहमद, मो.अहमद, मुसाब अज़ीम, मौलाना हबीबुर्रहमान नूरी, मंसूर अहमद, वसीउल्लाह, आसिफ आदि मौजूद रहे।
दूसरी तरफ टाण्डा नगर क्षेत्र में भी पूर्व मंत्री स्वर्गीय अहमद हसन की दूसरी पुण्यतिथि पर अवध पब्लिक स्कूल में श्री हसन की ज़िंदगी पर विशेष कार्यक्रम गुफ़्तुगू आयोजित किया गया जहां उनके जीवन पर रौशनी प्रकट की गई एवं सैकड़ों बच्चों में निःशुल्क स्टेशनरी का वितरण किया गया। बाद नमाज़ असर अलीगंज के सालारगढ़ में स्थित मस्जिद में कुरआन व दुआ ख्वानी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी व स्टेशनरी वितरण कार्यक्रम का संचालन मास्टर चंद्रेश यादव ने किया। उक्त अवसर पर मुख्य रूप से अनीसुर्रहमान अंसारी उर्फ गुड्डा भाई, अरशद नेहाल, मास्टर तारिक सभासद, सगीर बज़्मी, मुर्तुजा अशरफ, हाजी इफ्तेखार अंसारी, कारी रियाज़ अहमद, डॉक्टर दस्तगीर अंसारी, मो.ज़िया, फजले रब अंसारी, डिप्पू भाई, शकील उर्फ टाइगर, मास्टर कासिफ आज़म, अयाज़ उर्फ माज़िल, फ़िरोज़ अहमद, मो.सैफ, सईद आदि सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

अन्य खबर

नवागत एसपी ने डेढ़ सौ से अधिक सिपाहियों का किया तबादला

द्वारपूजा के दौरान छेड़खानी का विरोध करने पर दबंगों ने की पिटाई

रात के अंधेरे में जेसीबी से हो रही है मिट्टी की अवैध खुदाई, स्थानीय पुलिस व खनन विभाग बना मूक दर्शन

error: Content is protected !!