अम्बेडकरनगर: (रिपोर्ट: आलम खान – एडिटर इन चीफ/ मान्यता प्राप्त पत्रकार) नगर पालिका परिषद टाण्डा द्वारा नगर क्षेत्र में आकाश चिन्ह विज्ञापनों का विनियमन नियंत्रण एवं अनुज्ञप्ति शुल्क वसूली (विज्ञापन सम्बन्धी) का पहली बार ठेका नीलामी होने जा रहा है जिसके बाद ठेकेदार द्वारा नगरीय क्षेत्र में होने वाले विज्ञापनों के लिए निर्धारित शुल्क के अनुसार वसूली की जाएगी। उक्त विज्ञापन सम्बन्धी ठेका नीलामी को निरस्त करने की मांग उठने लगी है। नीलामी निरस्त ना होने की दशा में सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन करने का दावा किया गया है।
सोमवार को पूर्व सभसद आशा जायसवाल के पुत्र व समाजसेवी अभिनव जायसवाल के नेतृत्व में टाण्डा नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी को ज्ञापन देते हुए तत्काल प्रभाव से नीलामी निरस्त करने की मांग की गई है। ज्ञापन में कहा गया कि अगर नीलामी निरस्त नहीं कराई गई तो हम सभी जनता इसके विरोध में सड़क पर उतर कर प्रदर्शन करने का निर्णय ले लेंगे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार टाण्डा नगर क्षेत्र में किसी तरह के विज्ञापन की होल्डिंग, बैनर, पोस्टर आदि पर प्रति स्कावयर फुट पर प्रति दिन 10 रुपया देना होता है जिसकी वसूली टैक्सी स्टैंड की भांति ठेका पर कराई जाएगी जिसकी नीलामी आगेकी 09 जून को नगर पालिका में आमंत्रित की गई है।