अम्बेडकरनगर: महीनों से वेतन न मिलने से नाराज जलालपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नगपुर में तैनात राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) एवं सीएचसी के संविदा कर्मचारियों ने शुक्रवार से धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया। कर्मचारियों ने धरना प्रारंभ करने से पूर्व मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजय कुमार शैवाल को लिखित सूचना भी दी थी।
धरना-प्रदर्शन की जानकारी होते ही देर शाम मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा सभी कर्मचारियों का एक दिन का वेतन काटने का निर्देश जारी कर दिया गया, जिससे धरने पर बैठे कर्मचारियों में भारी आक्रोश फैल गया। इसके विरोध में कर्मचारियों ने धरने के दूसरे दिन शनिवार को भी प्रदर्शन जारी रखा।
मामले की गंभीरता को देखते हुए संगठन के जिला अध्यक्ष एवं जलालपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के स्वास्थ्य अधीक्षक डॉ. जयप्रकाश धरनास्थल पर पहुंचे और कर्मचारियों से सकारात्मक वार्ता की। वार्ता के दौरान उन्होंने दो सप्ताह के भीतर बकाया वेतन का भुगतान किए जाने तथा किसी भी प्रकार की वेतन कटौती न किए जाने का आश्वासन दिया।
आश्वासन के बाद धरने पर बैठे सभी कर्मचारियों ने धरना-प्रदर्शन समाप्त कर दिया और तत्काल अपने-अपने कार्यस्थलों पर लौटकर कार्य करना शुरू कर दिया।




