अम्बेडकरनगर: बुधवार 27 मोहर्रम पर उर्से मखदुम अशरफ के 639वें मौके पर किछौछा शरीफ से पवित्र मुये मुबारक (पैगम्बर मोहम्मद साहब का पवित्र बाल) पालकी जुलूस के सहारे खानकाह ए सरकार ए कलां में पहुंचा जहां बाद नमाज़ अशर अल्लामा मौलाना अलहाज काएद-ए-मिल्लत सैय्यद महमूद अशरफी उल जिलानी सज्जादा नशीन खाकाहे अशरफिया हसनिया सरकार ए कलां ने बहुत ही अहम तबुर्रेकात जिसमें मुए मुबारक, रसूल ए कदम (पैगम्बर मोहमंद साहब सल्ल.के कदम का निशान मुबारक), मौला अली का मुये मुबारक, गौस पाक का मुये मुबारक, खातून ए जन्नत की चादर मुबारक का टुकड़ा, हजरत इमाम हसन के इमामे शरीफ (पगड़ी) का टुकड़ा मुख्य रूप से शामिल रहा।
उक्त तबरुकात की लाखों जायरीनों ने देश के कोने कोने में बैठ कर ऑनलाइन मध्यम से दर्शन किया। उक्त अवसर पर सैयद मोहम्मद अशरफ किछौछवी, सैयद निज़ामुद्दीन अशरफ़, सैयद अहसान अशरफ, सैयद ग़ौस अशरफ़, सैयद आरफ अशरफ, सैयद हम्माद अशरफ, सैय्यद मकसूद अशरफ अरशद मियां, सैय्यद महमूद अशरफ, सैय्यद मोहमिद अशरफ आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।बताते चलेंकि गुरुवार को किछौछा शरीफ से जुलूस ए गौसिया खानकाह अशरफिया हसनिया सरकार ए कलां दरगाह किछौछा पहुंचेगा और शाम में लिबास ए गौसिया सहित विभिन्न तबर्रुकात का दर्शन सज्जादानशीन ख़िरका पोशी की रस्म के साथ कराएंगे और दुआ ख्वानी होगी।