अम्बेडकरनगर: टाण्डा नगर क्षेत्र के प्रसिद्ध मुफ़्ती मो.अय्यूब कादरी का 44वां वार्षिक उर्से हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया। कस्बा स्थित उनके पैतृक आवास के पास सरकारे मदीना कांफ्रेस का भव्य आयोजन किया गया जिसमें बाहर से आये उलमाओं सहित समाजसेवी अब्दुल माबूद एडवोकेट का स्वागत भी किया गया।
टाण्डा नगर क्षेत्र के मोहल्ला कस्बा छोटी बाज़ार में सिटी सेंटर के निकट भव्य उर्से अय्यूबी का 44वां कार्यक्रम आयोजित किया गया। मौलाना मुफ़्ती अय्यूब कादरी के परिजनों द्वारा आयोजित उर्से अय्यूबी में कई अंजुमनों ने अपने अपने अंदाज में नज़राने अकीदत पेश किया। सरकार मदीना कांफ्रेस में युवा समाजसेवी अब्दुल माबूद एडवोकेट को सम्मानित किया गया।