लखनऊ : वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण पर काबू पाने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा वीकेंड अर्थात शनिवार व रविवार सहित रात्रि 10 बजे से प्रातः 6 बजे तक कोरोना कर्फ्यू लागू लगाया गया था जिसके सम्बन्ध में अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी ने 11 अगस्त को पत्र जारी कर बताया कि शासन की मंशानुसार रात्रि 10 बजे से प्रातः 6 बजे तक कोरोना कर्फ्यू जारी रहेगा और सोमवार से शनिवार तक प्रातः 6 बजे से रात्रि 10 बजे तक सोशल डिस्टेंगिंग, मास्क व सेनिटाइजर की अनिवार्यता के साथ दुकाने बाज़ारों को खोला जा सकता है।
बताते चलेंकि 11 अगस्त के आदेश से स्पष्ट होता है कि वीकेंड अर्थात शनिवार को भी अब प्रातः 6 बजे से रात्रि 10 बजे तक दुकानें, बाजार आदि खुली रहेगी तथा शनिवार रात्रि 10 बजे से सोमवार प्रातः 6 बजे तक कोरोना कर्फ्यू अग्रिम आदेश तक जारी रहेगा।
बताते चलेंकि सोशल मीडिया पर शनिवार कोरोना कर्फ्यू खत्म होने की खूब चर्चाएं चल रही थी तथा उक्त सम्बन्ध में अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी का आदेश भी सोशल मीडिया पर चल रहा था जिस सम्बन्ध में अम्बेडकरनगर अपर जिलाधिकारी डॉक्टर पंकज कुमार वर्मा स्व संपर्क स्थापित किया गया तो उन्होंने कहा कि पत्र सही है। आदेश पत्र नीचे है।
जानिए शनिवार कोरोना कर्फ्यू को हटाने के बारे में नया आदेश
