WhatsApp Icon

उत्तर प्रदेश रत्न से सम्मानित हुए यूथ आइकॉन प्रवीण गुप्ता

Sharing Is Caring:

नई दिल्ली के कांस्टीट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया में हुआ भव्य आयोजन

अम्बेडकनगर: देशभर से चयनित प्रेरणादायक युवाओं के बीच उत्तर प्रदेश के अम्बेडकर नगर जनपद से संबंध रखने वाले यूथ आइकॉन प्रवीण गुप्ता को प्रतिष्ठित “उत्तर प्रदेश रत्न” सम्मान से नवाजा गया। यह सम्मान समारोह नई दिल्ली स्थित कांस्टीट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया के खचाखच भरे स्पीकर हॉल में आयोजित किया गया, जहां विभिन्न राज्यों के युवा प्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और विशिष्टजनों ने सहभागिता किया।
कार्यक्रम का उद्देश्य देश के विभिन्न राज्यों से ऐसे युवाओं को सम्मानित करना था, जिन्होंने समाज सेवा, शिक्षा, पर्यावरण, युवा जागरूकता और रचनात्मक कार्यों के माध्यम से राष्ट्र निर्माण में महत्त्वपूर्ण योगदान दिया है।
प्रवीण गुप्ता, जो कि पहले ही युवान फाउंडेशन के बैनर तले विज्ञान संचार, रक्तदान अभियान और सामाजिक सुधार के विभिन्न मोर्चों पर सक्रिय भूमिका निभा चुके हैं, को यह सम्मान उनकी बहुआयामी सेवाओं और समाज के प्रति समर्पण को मान्यता देने के रूप में प्रदान किया गया।


गौरतलब है कि प्रवीण गुप्ता को पूर्व में भी राज्य स्तरीय विवेकानंद युवा पुरस्कार, रेड क्रॉस सेवा पदक, और पर्यावरण योद्धा सम्मान जैसे कई राष्ट्रीय एवं प्रादेशिक सम्मान प्राप्त हो चुके हैं। उनके प्रयासों से जनपद में युवाओं के बीच नवचेतना और सामाजिक दायित्व के प्रति गहरी समझ विकसित हुई है।
कार्यक्रम के समापन पर आयोजकों ने ऐसे युवाओं को देश की धरोहर बताते हुए उनके कार्यों को प्रेरणा स्रोत बताया।
इस अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर, पूर्व मंत्री एवं विधायक दद्दन यादव, बिहार सरकार, पूर्व न्यायाधीश रविन्द्र सिंह, इलाहाबाद हाईकोर्ट सहित आयोजक नेशनल यूथ पावर एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल कुमार, अंतराष्ट्रीय पर्वतारोही एवं ब्रांड एंबेसेडर फिट इंडिया की गरिमामयी उपस्थिति रही। इस विशेष अवसर पर युवान फाउण्डेशन से मनीष गुप्ता एवं विशाल साहू आदि भी उपस्थित रहे।

अन्य खबर

नितिन नबीन के भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने व सहकारी बैंक चुनाव में भाजपा नेताओं की जीत पर अटल भवन में जश्न

अकबरपुर गांधी आश्रम शिक्षिका हत्याकांड का खुलासा, पति सहित सास-ससुर गिरफ्तार

यूपी सिविल सर्विसेज क्रिकेट टीम को मिला मजबूत हथियार, टांडा सब रजिस्ट्रार बने बॉलिंग कोच, दिल्ली में दिखेगा अनुभव का दम

error: Content is protected !!

We use cookies for analytics and advertising. By continuing to use this site, you consent to our use of cookies.