WhatsApp Icon

UP’CM योगी आदित्यनाथ ने कोविड को लेकर किया बड़ा एलान

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में रविवार को भी लॉकडाउन मुक्त कर दिया है हालांकि सभी नागरिकों से सावधानियां बरतने को अपील की गई है।
आपको बताते चलेंकि कोरोना वायरस की दूसरी लहर में घटते मरीजों की संख्या के दौरान ही प्रदेश सरकार ने वीकेंड अर्थात शनिवार व रविवार को पूर्ण लॉक डाउन कर रखा था। दूसरो लहर काफी हद तक समाप्ति की कगार पर पहुंच गया है जिसे देखते हुए गत दिनों शनिवार का लॉक डाउन समाप्त कर दिया गया था और आगामी रक्षाबंधन के दिन से रविवार का लॉक डाउन भी पूरी तरह हटा लिया गया है। मुख्यमंत्री के उक्त एलान के बाद अब रविवारों को दुकानें, मॉल आदि खोले जा सकेंगे हालांकि साप्ताहिक बंदी के दिन बाज़ारों को बंद किया जाएगा।
उक्त आदेश के बाद से अब सपताह के सातों दिनों को लॉक डाउन मुक्त कर दिया गया है लेकिन इस दौरान सभी नागरिकों से पूर्ण सावधानियां बरतने की अपील किया है क्योंकि थोड़ी सी लापरवाही हम दब को खतरे में डाल सकती है। याद रहे वैज्ञानिकों ने कोरोना की तीसरी लहार की संभावना जताई है इसलिए इन महामारी के प्रकोप से बचने के लिए सावधानियां बहुत जरूरी है।

अन्य खबर

खानकाह में घुस कर दहशत फैलाने वाले मनबढ़ों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

अतिक्रमण हटाने पहुंची टीम को भाजपा नेताओं व व्यापार मंडल का झेलना पड़ा विरोध लेकिन क्षेत्र को छावनी में तब्दील कर चला अभियान

सरकार विद्युत निजीकरण फैसले को तत्काल वापस ले अन्यथा सड़कों पर उतरेगी वीपीआई : जिलाध्यक्ष

error: Content is protected !!