लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में रविवार को भी लॉकडाउन मुक्त कर दिया है हालांकि सभी नागरिकों से सावधानियां बरतने को अपील की गई है।
आपको बताते चलेंकि कोरोना वायरस की दूसरी लहर में घटते मरीजों की संख्या के दौरान ही प्रदेश सरकार ने वीकेंड अर्थात शनिवार व रविवार को पूर्ण लॉक डाउन कर रखा था। दूसरो लहर काफी हद तक समाप्ति की कगार पर पहुंच गया है जिसे देखते हुए गत दिनों शनिवार का लॉक डाउन समाप्त कर दिया गया था और आगामी रक्षाबंधन के दिन से रविवार का लॉक डाउन भी पूरी तरह हटा लिया गया है। मुख्यमंत्री के उक्त एलान के बाद अब रविवारों को दुकानें, मॉल आदि खोले जा सकेंगे हालांकि साप्ताहिक बंदी के दिन बाज़ारों को बंद किया जाएगा।
उक्त आदेश के बाद से अब सपताह के सातों दिनों को लॉक डाउन मुक्त कर दिया गया है लेकिन इस दौरान सभी नागरिकों से पूर्ण सावधानियां बरतने की अपील किया है क्योंकि थोड़ी सी लापरवाही हम दब को खतरे में डाल सकती है। याद रहे वैज्ञानिकों ने कोरोना की तीसरी लहार की संभावना जताई है इसलिए इन महामारी के प्रकोप से बचने के लिए सावधानियां बहुत जरूरी है।
UP’CM योगी आदित्यनाथ ने कोविड को लेकर किया बड़ा एलान
