अम्बेडकरनगर (सूचना न्यूज़ कार्यालय) रविवार को यूपी टीईटी की परीक्षा जनपद के 49 सेंटरों पर दो पालियों में आयोजित होनी है जिसके लिए प्रशासन ने पूरी तैयारी कर लिया है और परीक्षार्थियों को सेंटरों पर एक घण्टा पहले पहुँचे के लिए निर्देश दिया गया है क्योंकि परीक्षा केंद्रों का मुख्य गेट आधा घंटा पहले ही बंद कर दिया जायेगा।
उक्त जानकारी जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन द्वारा जिला सूचना अधिकारी के माध्यम से उपलब्ध कराई गई है। बताते चलेंकि रविवार को प्रथम पाली में 49 सेंटरों पर 26 हसर 125 व दूसरी पाली में 37 सेंटरों पर 19 हज़ार 121 परीक्षार्थी यूपी टीईटी की परीक्षा देंगे। प्रथम पाली प्रातः 10 बजे से 12:30 बजे तक व दूसरी पाली 2:30 बजे से 05 बजे के बीच होगी। वैश्विक महामारी कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी ने परीक्षार्थियों से सेंटर पर निर्धारित समय से एक घण्टा पहले पहुंचने का निर्देश दिया है। कृपया इस खबर को सभी परीक्षार्थियों तक पहुंचा दें जिससे किसी की भी परीक्षा छूटने ना पाए। परीक्षा केंद्रों का मुख्य गेट 30 मिनट पहले बन्द करने का भी निर्देश कोविड प्रोटोकल का पालन कराने के कारण दिया गया है।