अम्बेडकरनगर: टाण्डा कोतवाली क्षेत्र के नेहरूनगर के थिरुआ नाला में स्थित धोबी घाट पर नहाने गई चार मासूम बच्चियों में से एक कि डूबने से मौत हो गई जबकि तीन अन्य की जान स्थानीय लोगों ने बचा लिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार अलीगंज थानाक्षेत्र के भलुवाहा शाह मोहल्लाह निवासी असगर अली की 10 वर्षीय पुत्री सिम्मी खातून मोहल्ला की तीन अन्य बच्चियों के साथ दीपावली पर्व पर भिक्षा मांगने के लिए निकली थी। नेहरूनगर पहुंचने पर थिरुआ नाला में नहाने चारों बच्चियां चली गई और देखते ही देखते सभी बच्चियां डूबने लगी। हो हल्ला मचने पर स्थानीय लोगों ने दौड़ कर जान बचाने का प्रयास किया लेकिन इस बीच 10 वर्षीय सिम्मी खातून पुत्री असगर अली की मौत हो गई जबकि तीन अन्य मासूम बच्चियों को बचा लिया गया। टाण्डा कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक सर्वेन्द्र अस्थाना सूचना पाते ही घटना स्थल पर पहुंच गए लेकिन मृतिका के पिता असगर अली ने शव पोस्टमार्टम करने तथा किसी भी तरह की कानूनी कार्यवाही करने से इनकार कर दिया और शव को अपने साथ लेकर चले गए।
बहरहाल दीपावली पर्व पर भिक्षा मांगने निकली मासूम बच्चियों ने थिरुआ नाले में नहाने लगी थी और दुर्भाग्यपूर्ण एक मासूम बच्ची की डूबने से मौत हो गई जिससे परिजनों में कोहराम मच गया।
टाण्डा थिरुआ में नहाने गई मासूम बच्ची की डूबने से मौत – कोहराम


