WhatsApp Icon

टांडा एसडीएम व सीओ ने बुनकरों को 11 बजवा में दी बड़ी राहत लेकिन–

Sharing Is Caring:

टांडा एसडीएम व सीओ ने बुनकरों को 11 बजवा में दी बड़ी राहत लेकिन–

जश्ने ईद मिलादुन्नबी को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए टांडा कोतवाली में हुई बैठक

सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

अम्बेडकरनगर (रिपोर्ट: आलम खान एडिटर-मान्यता प्राप्त पत्रकार) टांडा उपजिलाधिकारी मोहन लाल गुप्ता व पुलिस उपाधीक्षक शुभम कुमार सिंह ने टांडा व मुबारकपुर के बुनकरों को बड़ी राहत प्रदान करते हुए रात्रि 11 बजे के बाद भी शर्तों के साथ चाय की दुकानों को खोलने की अनुमति दे दिया है।


टांडा कोतवाली परिसर में बारह रबीउल अव्वल के अवसर पर सजावट व जुलूस के मद्देनजर पीस कमेटी की बैठक शुक्रवार शाम 04 बजे आयोजित की गई थी जिसमें मरकज़ अंजुमन गुलामाने मुस्तफा से जुलूस में शामिल होने वाली अंजुमनों का नाम व जिम्मेदारों का मोबाइल नंबर मांगा गया है। एसडीएम मोहनलाल गुप्ता की अध्यक्षता व सीओ टांडा शुभम कुमार सिंह के नेतृत्व में आयोजित बैठक में टांडा कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर अनिरुद्ध प्रताप सिंह व अलीगंज थानाध्यक्ष राजीव श्रीवास्तव, नगर पालिका आरआई राकेश गौरव सहित बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग मौजूद रहे।
ज्ञात रहे जनपद में बढ़ते अपराध को काबू करने के उद्देश्य से रात्रि 11 बजे से 04 बजे के बीच ऑपरेशन पूँछतांछ चलाया जा रहा है जिसे टांडा में 11 बजवा कहा जा रहा है। ऑपरेशन पूंछतांछ के तहत 11 बजे के बाद अनावश्यक घूमने फिरने वालों से पुलिस पूँछतांछ कर उनका नाम पता व मोबाइल नम्बर नोट कर रही है तथा सभी चाय की दुकानों को भी बंद करा दिया जाता है। बुनकर नगरी टांडा व मुबारकपुर में रात्रि के दौरान बुनकरों को चाय के लिए काफी मुश्किलें होती थी जिसके लिए सपा नेता व अधिवक्ता संघ के नवनिर्वाचित संयुक्त मंत्री अब्दुल माबूद एडवोकेट द्वारा उपजिलाधिकारी को ज्ञापन देकर बुनकरों के हित में चाय की दुकानों पर पाबंदी हटाने की मांग किया था।
सीओ टांडा शुभम कुमार सिंह ने टांडा कोतवाली में बारह रबीउल अव्वल के लिए आयोजित पीस कमेटी की बैठक में कहा कि बुनकरों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए बुनकर क्षेत्र में चाय की दुकानों को खोलने की अनुमति दी गई है लेकिन उन दुकानदारों को ऑपरेशन पूंछ तांछ में पूर्ण सहयोग देना होगा। श्री शुभम ने कहा कि दुकानदारों को भी एक रजिस्टर रखें होगा जिसमें नए लोगों का नाम आधार नंबर व मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा और उसकी सूचना स्थानीय पुलिस को देना होगा और अगर नाम ना नोट कर सकें तो उसका फ़ोटो खींच कर पुलिस को तत्काल सूचना दें जिससे ऑपरेशन पूंछतांछ सफल हो सके। टांडा सीओ ने कहा कि रात्रि 11 से 04 के बीच पुलिस की सतर्कता जारी रहेगी और इस दौरान आनेजाने वालों सहित संदिग्ध लोगों से ऑपरेशन पूंछतांछ के तहत पहचान कराने के उद्देश्य से पूंछतांछ की जाएगी। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन पूंछतांछ में किसी भी तरह की शिथिलता नहीं बरती जाएगा। श्री शुभम ने जश्ने ईद मिलादुन्नबी पर सजावट करने वालों को आश्वस्त किया कि उन्हें कोई पुलिस कर्मी परेशान नहीं करेगा और पुराने स्थानों पर ही सजावट की जाएगी किसी भी दशा में नए सार्वजनिक स्थानों पर सजावट आदि ना किया जाए।
टांडा एसडीएम व सीओ टांडा के उक्त संयुक्त फैसला का स्थनीय लोगों ने स्वागत किया।

अन्य खबर

विदाई समारोह में छात्रों ने दिखाई अपनी प्रतिभाएं

दहियावर में हुआ जश्ने काएम का आयोजन

चार ग्राम प्रधानों के लिए बुधवार को होगा मतदान, कार्यपालक व स्टेटिक मजिस्ट्रेट नियुक्त

error: Content is protected !!