हवस का शिकार बना कर अश्लील वीडियों के सहारे किशोर से धन उगाही कर धमकी देने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
अम्बेडकरनगर : औद्योगिक बुनकर नगरी टांडा में दबंगों द्वारा एक किशोर को अपनी हवस का शिकार बना कर अश्लील वीडियो बना लिया गया और उक्त वीडियों के सहारे दो लाख रुपये की अवैध वसूली की गई तथा मारपीट कर आने पक्ष ने वीडियों भी बनवा कर पुनः पांच लाख की मांग किया गया जिससे हैरान व परेशान परिजनों ने पुलिस से गोहार लगाई। अलीगंज पुलिस ने तौहीद कुरैशी साहिर 10-12 लड़को के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश तेज़ कर दिया है।
टांडा नगर क्षेत्र के पीड़ित किशोर के पिता की तहरीर पर अलीगंज पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या 196/24 पर तौहीद कुरैशी व 10-12 अज्ञात लड़को के खिलाफ आईपीसी की धारा 144, 186, 377, 427, 506 व पॉस्को की धारा 5 व 6 के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
पीड़ित परिवार ने बताया कि तौहीद कुरैशी पुत्र अनीस अहमद कुरैशी निवासी काजीपुरा विगत तीन वर्षों से उनके पुत्र का उत्पीड़न कर रहा है तथा उसकी नंगी वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर दो लाख रुपये की वसूली कर चुका है और जब इस बात की जानकारी परिवार को हुई तो उसे मना किया गया लेकिन 10-12 लड़कों के साथ उसकी किराने की दुकान पर आ कर मारपीट किया और पांच लाख रुपये की मांग किया। पीड़ित परिवार ने बताया कि उनके पुत्र को धमकी भी दी गई है कि पुलिस शिकायत करने पर 06 माह में जेल से छूट कर आने पर पूरे परिवार को जान से मार डालेगा। उक्त धमकी पर पुलिस विभाग द्वारा सुरक्षा का आश्वासन देते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया और आरोपियों की तलाश तेज़ कर दिया है।