WhatsApp Icon

टाण्डा में गुम हुए महत्वपूर्ण दस्तावेज़ की तलाश के लिए की गई अपील

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

अम्बेडकरनगर: औद्योगिक नगरी टाण्डा नगर क्षेत्र के मोहल्लाह सकरावल निवासी मोहम्मद शादाब अंसारी पुत्र मोहम्मद फहीम का लगभग आधा दर्जन महत्वपूर्ण दस्तावेज नगर क्षेत्र में ही गुम हो गया है जिसकी तलाश जारी है एवं आमजनों से भी सहयोग की अपील की गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मो.शादाब अंसारी सोमवार की शाम लगभग 05 बजे सकरावल से चौक घण्टा घर आये थे और आर्यकन्या इंटर कालेज के पास रुक कर कुछ सामान खरीदा जिसके बाद उनका पर्स ग़ायब हो गया। पर्स में आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस सहित अन्य कई महत्वपूर्ण दस्तावेज थे। पीड़ित ने ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराते हुए टाण्डा नगर वासियों से गुम हुए महत्वपूर्ण दस्तावेज़ की तलाश की अपील किया है। उक्त दस्तावेज़ किसी को भी मिले तो शादाब के मोबाइल नंबर 9984229588 अथवा सूचना न्यूज़ के मोबाइल नंबर 8090884090 पर सूचित करें। ज्ञात रहे शादाब को दो दिन में विदेश जाना है। दस्तावेज की जानकारी देने वाले को उचित इनाम भी दिया जाएगा और कोई भी पूंछतांछ नहीं कि जाएगी।

अन्य खबर

खानकाह में घुस कर दहशत फैलाने वाले मनबढ़ों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

अतिक्रमण हटाने पहुंची टीम को भाजपा नेताओं व व्यापार मंडल का झेलना पड़ा विरोध लेकिन क्षेत्र को छावनी में तब्दील कर चला अभियान

सरकार विद्युत निजीकरण फैसले को तत्काल वापस ले अन्यथा सड़कों पर उतरेगी वीपीआई : जिलाध्यक्ष

error: Content is protected !!