Rate this post

भोंगाव। विकासखण्ड सुल्तानगंज की ग्राम पंचायत आलीपुर खेड़ा में ग्राम आलीपुर खेड़ा स्थिति गाटा संख्या2355 में जिसका क्षेत्रफल 10 एकड़ है।लघु सिंचाई विभाग की ओर से अमृत सरोवर योजना के अंतर्गत ब्लॉक में आलीपुर खेड़ा गाँव में मई के अंत तक मिट्टी का खदान शुरू हो जाएगा।
ग्राम प्रधान सन्त प्रकाश स्वर्णकार ने बताया कि अमृत सरोवर योजना के तहत चयनित किया गया है।जिसमें तालाब हैं जहां पर 4 हेक्टेयर से अधिक जमीन है। तालाब की करीब ढाई मीटर गहरी खोदाई कराई जाएगी। तालाब के चारों तरफ ग्राम वासियों के घूमने के लिए पक्का मार्ग बनेगा। बैठने के लिए बर्थ बनेगी। झोपड़ियां बनाई जाएंगी। रात्रि में घूमने के लिए प्रकाश की व्यवस्था होगी।
तालाब आबादी क्षेत्र के निकट हैं। ग्रामीणों के तालाब में घूमने के लिए मोटर वोट चला कर नौका विहार कराने का भी प्लान है। अमृत सरोवर योजना के अंतर्गत लघु एवं सिचाई विभाग द्वारा तालाब को 2023 तक पूरा करने का लक्ष्य है।क्षेत्रीय लेखपाल प्रज्ञा दीप शाक्य ने बताया कि अमृत सरोवर योजना के अंतर्गत तालाब का चयन हुआ है।शासनादेश अनुसार उपजिलाधिकारी के निर्देशन में तालाब को नापतौल कर ग्राम प्रधान व रोजगार सेवक को कार्य कराने को कहा है।इस मौके पर ग्राम प्रधान सन्त प्रधान सन्त प्रकाश स्वर्णकार,ग्राम सेवक सविता,सर्वेश शाक्य, प्रशांत शाक्य, शिवचरन सिंह,सरमन पाल,ईश्वर दयाल शंखवार,अंश,मुन्ना लाल शाक्य,हेतराम शाक्य आदि मौजूद थे।