WhatsApp Icon

रविवार तड़के छावनी में तब्दील हुआ अलनपुर गाँव – जानिए कारण

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

अम्बेडकरनगर: इब्राहिमपुर थानाक्षेत्र के अलनपुर गाँव में रविवार की सुबह अचानक भारी संख्या में मित्र पुलिस, महिला पुलिस, पीएसी व फायर कर्मियों के पहुंचने से हड़कम्प मच गया। अलनपुर गाँव के अचानक छवानी में तब्दील होने का कारण जानने के आसपास गाँव के लोग भी परेशान नज़र आए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मामला प्रतिबंधित पशु काटने से जुड़ा हुआ है। इब्राहिमपुर पुलिस का दावा है कि गत 30 अगस्त को रात्रिगस्त के दौरान एसआई हरिनारायण व पुलिस टीम क्षेत्र मे मामूर थे कि मुखबिर खास द्वारा प्राप्त सूचना पर अमीनपुर बलरामपुर माइनर नहर के पास ग्राम अमीनपुर पहुंचे जहां सामने से दो मोटरसाइकिल सवार चार व्यक्ति आ रहे थे जिन्हे रोका व टोका गया तो पुलिस पार्टी पर एसबीबीएल बंदूक द्वारा फायर किया गया।

पुलिस टीम में शामिल कांस्टेबल रितेश चौरसिया द्वारा अदम्य साहस का परिचय देते हुए अन्य पुलिस बल कर्मीयों की मदद से एक बाईक पर सवार दो व्यक्तियो को मौके पर दबोच लिया गया तथा दो व्यक्ति मौके से फरार हो गये। अभियुक्तगण के विरुध्द थाना इब्राहिमपुर पर मुकदमा संख्या 211/24 धारा 109 बीएनएस व 3/5/8 उप्र गोवध निवारण अधिनियम 1955 व धारा 3/4/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया। पुलिस मुठभेड़ में 28 वर्षीय दिलशाद बेग पुत्र मोहम्मद शाह निवासी अलनपुर व 22 वर्षीय अरबाज पुत्र मोहम्मद निवासी अलनपुर को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया जबकि सलमान पुत्र स्व. सज्जाद निवासी ग्राम अमीनपुर व गुदनु पुत्र मोहम्मद शाह निवासी अलनपुर फरार हो गया।गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से एक अदद अवैध बंदूक (सिन्गल बैरल) व एक अदद जिंदा कारतूस .12 बोर, चार अदद चापड लोहे का, एक मोटर साइकिल नं0 UP 45 Q 5759 (आनलाइन शीजशुदा), एक अदद मोबाइल फोन सैमसंग गैलक्सी व 32 किलो 200 ग्राम गोमांश बरामद करने का दावा पुलिस द्वारा किया गया।
सूत्रों के हवाले से खबर है कि पुलिस टीम में शामिल सिपाहियों के साथ अभद्रता कर हाथापाई किया गया था जिसकी सूचना थानाध्यक्ष द्वारा उच्च अधिकारियों को दी गई थी। उक्त मामले को लेकर एडिशनल एसपी पश्चिमी विशाल पाण्डेय के मार्गदर्शन एवं सीओ टाण्डा शुभम कुमार सिंह के नेतृत्व में कई थानों का पुलिस बल, पीएसी व फायर कर्मियों ने अलनपुर गाँव में पदमार्च किया तथा संदिग्ध दो लोगों को हिरासत में लेकर पूंछतांछ किया जा रहा है। सीओ टाण्डा ने बताया कि आपराधिक इतिहास वालों पर नकेल कसने के उद्देश्य से सर्च अभियान चलाया गया है। अचानक भारी पुलिस बल की सूचना से अलनपुर गाँव सगीत आसपास के क्षेत्रों में भी हड़कम्प मचा गया। घण्टों चले फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस अधिकारियों ने जहां मनबढ़ों को चेतावनी दिया वहीं संभ्रांत लोगों को पूर्ण सुरक्षा का भी आश्वासन दिलाया।

अन्य खबर

विदाई समारोह में छात्रों ने दिखाई अपनी प्रतिभाएं

दहियावर में हुआ जश्ने काएम का आयोजन

चार ग्राम प्रधानों के लिए बुधवार को होगा मतदान, कार्यपालक व स्टेटिक मजिस्ट्रेट नियुक्त

error: Content is protected !!