अम्बेडकरनगर: समाजवादी पार्टी के नेता डॉक्टर ज़हीर अब्बास उर्फ मसरूह की दादी की फ़ातिहा मजलिस आज उनके पैतृक गांव अरसावां में सम्पन्न हुई। फ़ातिहा ख्वानी की मजलिस को फैज़ाबाद में संचालित प्रसिद्ध वसीका अरबिक कॉलेज के प्रोफेसर डॉक्टर वसी हसन खान ने पढ़ते हुए दुआ ख्वानी कराई। उक्त अवसर पर डॉक्टर ज़हीर अब्बास के परिजनों को शोक संवेदना प्रकट करने वालों का तांता लगा रहा। आपको बताते चलेंकि सपा नेता डॉक्टर ज़हीर अब्बास मूल रूप से अरसावां गाँव के हैं जबकि टाण्डा नगर के एलआईसी कार्यालय के पास भी उनका घर है लेकिन अधिकांश अपने परिवार के साथ लखनऊ में ही रहते हैं। श्री ज़हीर की दादी का गत 14 नवम्बर को इन्तेकाल हो गया था जिनकी मिट्टी उनके पैतृक गाँव में हुई थी जिनकी फ़ातिहा मजलिस सोमवार को सम्पन्न हुई।
सपा नेता डॉक्टर ज़हीर अब्बास की दादी फ़ातिहा मजलिस सम्पन्न


