WhatsApp Icon

परिजनों सहित वृद्धाश्रम पहुंचे एसपी ने ट्रस्ट के सहयोग से वितरित किया उपहार

Sharing Is Caring:


अमनेडकरनगर: दीपावली के अवसर पर उम्मीदों के सहारे जिंदगी के अंतिम पड़ाव को सजो रहे वृद्धजनों से पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने अपने परिवार एव प्रभावती कैलाश चैरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष वरिष्ठ समाजसेवी शरद यादव के साथ वृद्धा आश्रम अकबरपुर पहुंचकर दीपोत्सव पर्व को मनाया। जिले में समाज सेवा के साथ सुरक्षा व्यवस्था का अद्वितीय समायोजन का प्रदर्शन करते हुए पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने यह साबित कर दिया कि अपने कर्तव्यों का निर्वाहन करते करते समाज सेवा को भी किया जा सकता है। पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने जिले में प्रभावती कैलाश चैरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष वरिष्ठ समाजसेवी शरद यादव के साथ मिलकर समाज के पिछड़े पायदान पर खड़े परिवारों के 26 बच्चों को गोद लेकर शिक्षा का दीप प्रज्वलित करने का संकल्प लेने के साथ-साथ दीपोत्सव के पूर्व संध्या पर पिछले पायदान पर खड़े परिवार के 26 बच्चों को उपहार के साथ दीपोत्सव पर्व उल्लास पूर्वक मनाने के लिए उपहार भी भेंट किया। वही पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी की धर्मपत्नी समाज से सरोकार रखने वाली विद्वान महिला प्रीति ने अपनी पुत्री एवं पुत्र के साथ वृद्धा आश्रम में रह रहे वृद्ध जनों को उपहार के साथ साड़ी एवं वृद्ध जनों के मनोरंजन के लिए टेलीविजन भेंट किया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी की धर्मपत्नी प्रीति ने कहा कि समाज के लिए कार्य करने का मौका सौभाग्य से मिलता है ऐसे मौके पर खुशियां बांटने से चौगुनी हो जाती है। इस अवसर पर कोषाध्यक्ष मोहम्मद जावेद राईन,मोहम्मद इरफान, मोहम्मद फैजान कुरैशी,शशाक यादव, सोनू राईन, संरक्षक शुजात अली तथा ट्रस्ट के उपाध्यक्ष अमित कुमार यादव मौजूद रहे।

अन्य खबर

जमीयत में लंबे समय की सक्रियता का मिला सम्मान, हाजी शमसुद्दीन जिला उपाध्यक्ष नियुक्त, बधाइयों का दौर जारी

पूर्वांचल के ऐतिहासिक मेला गोविंद साहब में प्रसाद के नाम पर बिक रहा है ज़हर

पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष ने वृद्धाश्रम में कम्बल वितरित कर मनाया पुत्र आदित्य पटेल का जन्मदिन

error: Content is protected !!

We use cookies for analytics and advertising. By continuing to use this site, you consent to our use of cookies.