सिंचाई कार्यालय में दबंगों ने ठेकेदार को नहीं डालने दिया टेंडर-हड़कम्प

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

अम्बेडकरनगर: सिंचाई खण्ड टाण्डा कार्यालय में टेण्डर को लेकर बड़ा खेल चल रहा है। काफी कम मूल्य पर टेण्डर डालने गए युवक को दबंगों ने धमकी देकर भगा दिया हालांकि अन्य लोगों का टेण्डर खोला जा रहा है।
कश्मिरिया पुलिस चौकी से मात्र चन्द कदम की दूरी पर ठण्डा कोतवाली क्षेत्र में स्थित सिंचाई खण्ड टाण्डा में आज सुबह सुबह उस समय सनसनी फैल गई जब काफी कम रेट पर टेण्डर डालने गए दुर्ग विजय सिंह को अज्ञात दबंगों ने गेट से ही धमकी देते हुए वापस लौटा दिया। पीड़ित दिग्विजय सिंह ने बताया कि दबंगों ने उनसे कहा कि टेण्डर आपस मे मैनेज हो रहा है इसलिए वो टेंडर ना डालें, दबंगों की बात ना मानने पर ठेकेदार से हाथापाई भी की गई जिससे कार्यालय ले आस पास सनसनी फैल गई। सूचना पर अविलम्ब पहुंची टाण्डा कोतवाली पुलिस के कारण बड़ी घटना होने से बाल-बाल बच गई।
आपको बताते चलेंकि सिंचाई खंड टाण्डा में माइनर सुदढ़करण, बैंक सुदढ़करण, सेक्शन सुधार, रेगुलेटर स्टीलगेट मरमत, पुलिया मरम्मत, ठेक हटाने का काम, साइड सलोप, स्टीलगेट की आपूर्ति एवं फिक्सिंग आदि के 27 कार्यों की लगभग 60 लाभ लागत की निविदा सोमवार 12 बजे तक डाली गई तथा समयानुसार 01 बजे से क्रमवार निविदा खोली जाने लगी गया जिसमें पहला कार्य आशाराम को अनुमानित लगात से 60 प्रतिशत कम पर मिला है।
बहरहाल समाचार लिखे जाए तक सिंचाई खण्ड टाण्डा में अधिशाषी अभियंता बी.सी.लाल की अध्यक्षता व तीनों एसडीओ, जेई व लिपिकों के सहयोग से निविदाएं खोलने का कार्य जारी है।

अन्य खबर

विवाहिता के साथ दुष्कर्म करने वालों दो अभियुक्त को जलालपुर पुलिस ने भेजा जेल

सपा ने घोषित किया कटेहरी प्रथम उपचुनाव का प्रत्याशी

नहीं दिया गुंडा टैक्स तो दबंग ज़बरन छीन ले गए मोटर साइकिल – चार दिन बाद भी नहीं बरामद हुई बाइक

error: Content is protected !!