Rate this post


अम्बेडकरनगर: श्रीराम लल्ला मन्दिर निर्माण हेतु निधि समर्पण अभियान को विश्व का सबसे बड़ा अभियान में से एक माना जाने लगा है, जिसकी शुरुआत 15 जनवरी को पूरे देश में जहां एक साथ हुई वहीं जनपद के सभी खंडों में भी के साथ ही टाण्डा नगर के झारखंड महादेव, हनुमान जी मन्दिर पर हजारों की संख्या में उपस्थित धर्म प्रेमियों ने पहुंच कर महाआरती किया।
श्री राम लल्ला मंदिर निर्माण निधि समर्पण अभियान के जिला प्रमुख श्याम बाबू ने कहा कि 492 वर्ष की लड़ाई पर विजय प्राप्त करने के बाद देश ही नहीं बल्कि दुनिया का हिन्दू अपने को गौरवान्वित महसूस कर रहा है और वह चाहता है कि राम जी जन्मस्थान पर भव्य व दिव्य मन्दिर शीघ्र बने उसके लिए स्तर पर राम के नाम पर अपने को तैयार कर रख्खा है अभियान की तैयारी पिछले एक माह से हो रही थी आज यह जो स्वरूप दिख रहा है वह सफल अभियान में आने वाली बाधाओं को दूर करेगा अभियान बजरंगबली व महादेव का आसिरवाद लेकर प्रारम्भ करने वाले इन भक्तों का मेहनत सार्थक परिणाम देगा और अपना जनपद प्रांन्त में अभूतपूर्व परिणाम देगा
उन्होंने कार्यकर्ताओ से कहा समाज इस कार्य के लिए हमारा इंतज़ार कर रहा है अंत आलोक चौरसिया बजरंगदल के जिला संयोजक नगर के अभियान पालक आंनद अग्रवाल ने आभार ज्ञापित करते हुए कार्यक्रम समापन की घोषणा किया
आज के इस अभियान में टाण्डा विधायक संजूदेवी ने एक लाख 11 हजार की अपनी समर्पण निधि समर्पित किया साथ ही शिवशंकर गुप्ता, विनोद बसोतिया, आनंद अग्रवाल, पप्पू यादव ट्रांसपोर्ट, मण्डल अध्यक्ष दान बहादुर यादव, डॉक्टर मेजर साहब के बेटे चंदन सिंह, गुरुदयाल बाबा मन्दिर के पुजारी, तृप्ति कसौधन ने अपने गुल्लक, तेजश्वी जायसवाल, कृष्ण कुमार सोनी, सन्तोष अग्रवाल, नीरज मोदनवाल, सतीश यादव, दिनेश अग्रवाल, राम जी जायसवाल, रंगीलाल कसौधन, विनय वर्मा सहित दर्जनों अन्य रामभक्तों ने रामजी के हेतु अपनी राशि समर्पित किया।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु राकेश गौड़,रवि साहू, श्रीकृष्ण, जयपाल मौर्या, जंग बहादुर कन्नौजिया, भवरसिंह चौहान, शुभाष कश्यप, योगेश जायसवाल, हिमांशु गुप्ता, राकेश सोनकर, संजय यादव, बृजेश मौर्य, जितेंद्र मौर्य, मनोज मिश्रा, रोहित गौड़, जय प्रकाश यादव, अमित जायसवाल, लालदेव कन्नौजिया ने सफल प्रयास किया।