Rate this post


अम्बेडकरनगर (रिपोर्ट: फखरे आलम खान) एनटीपीसी टांडा द्वारा नैगमिक सामाजिक दायित्व के अन्तर्गत श्री रमा पांडेय मेमोरियल चिकित्सालय एवं मेटरनिटी होम में वेंटिलेटर का उद्घाटन सदस्य विधान परिषद एवं पूर्व सांसद हरिओम पांडेय व जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ श्रीकांत शर्मा एवं परियोजना प्रमुख बी.सी पलेई ने किया। उक्त अवसर पर विभागाध्यक्ष (मानव संसधान) रजनीश खेतान एवं उप महाप्रबंधक श्रीमति मृणालिनी (मानव संसधान) उपस्थित रहे। सदस्य विधान परिषद एवं पूर्व सांसद हरिओम पांडेय एनटीपीसी की नैगमिक सामाजिक दायित्व एवं सामुदायिक विकास की गतिविधियों की सराहना की। जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि एनटीपीसी की उपस्थिति इस जिले के लिए वरदान है। कार्यक्रम में अपने उद्गार व्यक्त करते हुए परियोजना के मुख्य महाप्रबंधक बी.सी.पलेई ने कहा कि एनटीपीसी अपने नैगमिक सामाजिक दायित्व के तहत अपने आसपास के क्षेत्र के लोगों के सभी आवश्यक जरुरतों को पूरा करनें के लिए प्रतिबद्ध है। एनटीपीसी के लिए स्वास्थ्य एक प्राथमिकता वाला क्षेत्र है। पूर्व में हमने जिला चिकित्सालय में एक आक्सीजन प्लांट इस क्षेत्र के स्वास्थ्य के बुनियादी ढाचें को मजबूत करने और हमे किसी भी आकस्मिक स्थिति के लिए तैयार रखने के लिए लगवाया था| आशा है कि यह वेंटिलेटर जिले के लोगों के लिए अत्यंत लाभदायक सिद्ध होगा। इस अवसर पर चिकित्सालय एवं एनटीपीसी प्रबंधन के स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।