टांडा कोतवाल की पुत्री सौम्या ने कंसोर्टियम नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के ऑल इंडिया में 77 वीं रैंक हासिल कर किया नाम रोशन
अम्बेडकरनगर: टांडा कोतवाली निरीक्षक दीपक सिंह रघुवंशी की पुत्री सौम्या सिंह ने कंसोर्टियम नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में 77 वीं रैंक हासिल कर अपने बाबा और पिता दीपक सिंह रघुवंशी एवं माता का नाम रोशन करने के साथ अपने जनपद का नाम भी रोशन किया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक सौम्या सिंह टांडा कोतवाली में तैनात कोतवाल दीपक सिंह रघुवंशी की होनहार पुत्री है, इन्हें अपनी पढ़ाई के प्रति काफी खासा रुचि रखने में महारत हासिल है हालांकि जब इस खास मौके पर उनसे उनके मन की स्थित जानने की कोशिश की गई तो उन्होंने बात चीत में कहा मुझे अभी भी 77 वीं रैंक हासिल कर खुशी नहीं है, मुझे इससे बेहतर रैंक मिलने की उम्मीद थी लेकिन ऐसा हकीकत में हुआ नहीं मै फिर से कड़ी मेहनत कर टेस्ट में भाग ले कर इससे अच्छी रैंक हासिल करने की कोशिश करूंगी सौम्या ने अपने इस प्रतिफल का पूरा श्रेय अपने होनहार पिता कोतवाल दीपक सिंह रघुवंशी और बाबा तथा माता एवं परिवार को दिया।
आप को बता दे को सौम्या के पिता दीपक सिंह रघुवंशी टांडा कोतवाली में मौजूदा कोतवाल है जो जौनपुर जनपद के निवासी हैं, सौम्या के पिता के एक पुत्र और एक पुत्री है, दोनों पठान पठान में होनहार छात्र के रूप में नित्य नई ऊंचाइयों को छूं रहें हैं। इस सफलता को प्राप्त करने पर उनके पिता दीपक सिंह रघुवंशी को बधाईयां मिलने का सिलसिला जारी है।