WhatsApp Icon

शिक्षक दिवस पर एक दिन के लिए प्रधानाचार्या बनीं एरम नाज़

Sharing Is Caring:

शिक्षा गुणवत्ता व अनुशासन पर दिया ज़ोर

सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

अम्बेडकरनगर: फतेह मोहम्मद मेमोरियल इंटर कॉलेज जहाँगीरगंज में मंगलवार को शिक्षक दिवस के मौके पर बारवीं की छात्रा एरम नाज़ एक दिन के लिए प्रधानाचार्या बनीं। प्रधानाचार्या बनने के बाद छात्रा एरम नाज़ ने स्कूल में बेहतर अनुशासन व शिक्षा गुणवत्ता पर विशेष जोर दिया। विद्यालय के प्रधानाचार्य मोहम्मद तौफ़ीक़ अंसारी ने छात्रा एरम नाज़ को स्कूल प्रधानाचार्य की जिम्मेदारी सौंपी।

एरम नाज़ ने प्रधानाचार्या का कार्यभार ग्रहण के बाद क्लास रूम, अध्यापक व छात्रा उपस्थिति रजिस्टर का निरीक्षण किया। बच्चों की शत प्रतिशत उपस्थिति पर जोर दिया। शिक्षकों से रुचिपूर्ण गुणवत्तायुक्त शिक्षण के लिए कहा। बच्चों को पौधरोपण और साफ सफाई के लिए प्रेरित किया। बच्चों से कहा कि शिक्षा के लिए हमेशा तत्पर रहना चाहिए। इस मौके पर विद्यालय के अध्यापकों का सहयोग बच्चे को मिलता रहा। सभी ने एक दिन के लिए प्रिंसिपल बनीं एरम नाज़ के कार्यों की सराहना की।

धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस

कालेज मे शिक्षाविद भारतरत्न डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन को शिक्षक दिवस के रूप में उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए धूमधाम से मनाया गया। उक्त मौके पर प्रधानाचार्य मोहम्मद तौफ़ीक़ अंसारी ने कहा कि गुरु शिष्य का रिश्ता प्राचीनकाल से चलते रहा है और आज भी यह कायम है। उन्होंने शिक्षक दिवस की महत्ता एवं गुरु शिष्य के रिश्तों का व्याख्यान किया। प्रधानाचार्य ने छात्रों के भविष्य को उज्जवल बनाने आगे चल के अपने लक्ष्य को प्राप्त करना ही संस्थान का उद्देश्य है। मौजूद छात्र छात्राओं ने गुरु शिष्य के परंपरा को निभाने और एक अच्छे शिक्षक की तरह छात्रों ने प्रण किया कि वो अपने आस पास रहने वाले अशिक्षित, भटके हुए छात्रों को सही राह दिखाने एवं एक अच्छे इंसान बनने की प्रेरणा देंगे। उन्होंने कहा कि वैसे तो शिक्षक दिवस सभी देशों में अलग अलग तिथि को मनाया जाता है, लेकिन भारत में पांच सितंबर डा सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म के अवसर पर मनाया जाता है। जो एक शिक्षक होते हुए भारत के प्रथम उप राष्ट्रपति एवं द्वितीय राष्ट्रपति भी थे। भारत में बहुत सारे महान लोग है पर डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिन पर ही क्यों मनाया जाता है, क्योंकि वे बच्चों से बहुत प्यार करते थे। इस मौके पर मोहम्मद अरशद मोहम्मद इरफान ध्रुव प्रसाद उपेंद्र माधव पाण्डेय ललित मोहन मिश्रा बच्चूलाल मोहम्मद वहीद शैलेंद्र यादव मुशर्रफ रज़ा मिस ज्योति मिस रईस फातमा मिस आफरीन मिस सबा सुल्तानी सहित अन्य शिक्षक मौजूद रहे।

अन्य खबर

खानकाह में घुस कर दहशत फैलाने वाले मनबढ़ों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

अतिक्रमण हटाने पहुंची टीम को भाजपा नेताओं व व्यापार मंडल का झेलना पड़ा विरोध लेकिन क्षेत्र को छावनी में तब्दील कर चला अभियान

सरकार विद्युत निजीकरण फैसले को तत्काल वापस ले अन्यथा सड़कों पर उतरेगी वीपीआई : जिलाध्यक्ष

error: Content is protected !!