बलिया (अखिलेश सैनी) लगता है आज नकल माफियाओं ने बलिया में जिला प्रशासन को चुनौती देने का फुलप्रूफ इंतजाम कर रखा था । रसड़ा क्षेत्र में जहां भौतिक विज्ञान के पेपर की सॉल्व कॉपी वायरल हुई तो बांसडीह तहसील क्षेत्र के बिगही बहुआरा स्थित श्री पंचेव देवी राजमुनि देवी इंटर कॉलेज बिगही में सामूहिक नकल करते हुए छात्र छात्राओं को जोनल मजिस्ट्रेट/उप जिलाधिकारी बांसडीह दुष्यंत कुमार द्वारा पकड़ा गया है । यहांं पर कमरा नम्बर 20 व 22 में 60 परीक्षार्थियों को गाइड से नकल करते हुए पकड़ा गया है । इन दोनों कमरों में बाहर से ताला लगा हुआ था और सीसीटीवी के कैमरे को तोड़ दिया गया था । यहां से कई बोरे में नकल सामग्री पकड़ी गई है ।
इस संबंध में सहतवार थाना में उपजिलाधिकारी बांसडीह के निर्देश पर संबंधित सेक्टर मजिस्ट्रेट 2 राजीव कुमार पाठक की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत करने की कार्यवाही की जा रही है । इस घटना के बाद तय है कि बिना जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय की संलिप्तता के ऐसी घटनाएं सम्भव नही है । नकल माफियाओं से डीआईओएस कार्यालय की संलिप्तता की जांच होनी चाहिये ।
बता दे कि इस वित्त विहीन विद्यालय पर 800 हाई स्कूल और731इंटर के छात्र छात्राओं का परीक्षा केंद्र बनाया गया है ।
SDM की छापेमारी से नकल माफियाओं के उड़ गए होश – कमरा बन्द कर हो रही थी सामूहिक नकल
