अम्बेडकरनगर: एक स्कूटर पर चार लोगों की सवारी करना बहुत भारी पड़ गया। ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आने से भाई बहन की दर्दनाक मौत हो गई जबकि एक को रेफर कर दिया गया है।
जलालपुर थानाक्षेत्र के नर्सरी चौराहा के पास रविवार की दोपहर में जोलहापुर गाँव के निकट ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आने से स्कूटर चालक व एक सवार की मौत हो गई जबकि एक किशोर घायल हो गया हालांकि बच्ची बाल बाल बच गई।
जलालपुर क्षेत्राधिकारी अनूप कुमार ने बताया कि एक स्कूटर पर चार लोग सवार होकर जलालपुर से ग्राम जीवत खुर्रम अली की तरफ जा रहे थे कि नर्सरी चौराहा के निकट जोलहापुर के पास जलालपुर से बसखारी की तरफ जा रही ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आ गया जिसके बाद घायलों को आननफानन में बसखारी सीएचसी भेजा गया जहां 52 वर्षीय ठाकुर दीन प्रजापति पुत्र तीरथ राम निवासी जीवत खुर्रम अली जलालपुर व उनकी 60 वर्षीय बहन मुन्नी देवी पत्नी राम जगत अशरफपुर मझगांव जलालपुर की मौत हो गई जबकि 15 वर्षीय साहिल पुत्र फूलचंद निवासी देवरा सम्मनपुर को महामाया मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया और 08 वर्षीय मानवी पुत्री सुनील प्रजापति निवासी मझगांव सकुशल होने के कारण परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।
बहरहाल दो पहिया वाहन पर मानक के विपरीत सफर करना मौत का कारण बन सकता है, ताजा मामला जलालपुर के जोलहापुर गाँव का है जहां रविवार को एक स्कूटर पर चार लोग सवार थे कि ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आ गए जिसमें से दो लोगों की मौत हो गई।(फ़ोटो साभार) सीओ जलालपुर का नीचे सुनें बयान




