अम्बेडकरनगर: कोरोना वायरस की विश्व स्तरीय महामारी के दौरान लागू लॉकडाउन से काफी लोगों के सामने आर्थिक तंगी की समस्या पैदा हो गई है। एक तरफ जहां स्कूल, कालेज बन्द होने से छात्रों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है, वहीं दूसरी तरफ अभिभावकों को उनकी फ़ीस आदि की भी समस्या मुंह फैलाए खड़ी है। छात्रों के अभिभावकों को कोविड 19 की महामारी के दौरान राहत देने के लिए बसखारी के मकोइयाँ में संचालित वेस्ट्रीज हिल्टन स्कूल के प्रधानाचार्य मोहसिन खान ने भी सभी छात्रों की तीन माह की फ़ीस माफ करने की घोषणा करते हुए कहा कि टीचरों के सपोर्ट से छात्र ऑनलाइन पढ़ाई निःशुल्क जारी रखेंगे। श्री मोहसिन ने सूचना न्यूज़ से वार्ता करते हुए कहा कि अभिभावक विद्यालय से छात्रों की सीमित किताबें प्राप्त कर लें।
आपको बताते चलेंकि बसखारी निवासी वरिष्ठ समाजसेवी बख्शीश खान के पुत्र व वेस्ट्रीज हिल्टन स्कूल बसखारी के डायरेक्टर इमरान खान ने सभी छात्रों की तीन माह की फीस माफ करने का एलान गत दिनों दिया था, और अब श्री बख्शीश खान के दूसरे पुत्र व वेस्ट्रीज हिल्टन स्कूल मकोइयाँ के प्रधानाचार्य मोहसिन खान ने भी सभी छात्रों की तीन माह की फ़ीस माफ करने का एलान कर अभिभावकों को बड़ी राहत देने का काम किया है। वेस्ट्रीज हिल्टन स्कूल बसखारी व मकोइयाँ द्वारा तीन माह की फीस माफ की घोषणा से जहां अभिभाकों में खुशी की लहर दौड़ गई है, वहीं सामाजिक कार्यकर्ता भी भूरी-भूरी सराहना करते नज़र आ रहे हैं।