अम्बेडकरनगर: ज़ीशान द्वारा सुनहरा सपना दिखा कर इरफान को सऊदी अरब भेजा गया और बदले में दो लाख रुपये वापस करने की गारंटी पर लिया गया लेकिन इरफान को पागलों की देख भाल में लगा दिया गया जिसकी शिकायत ज़ीशान से करने पहुँचे इरफान के पिता रफीक व सऊदी में इरफान को जान से मारने की धमकी दी गई जिसकी शिकायत स्थानीय पुलिस से की गई है।
मामला बसखारी थानाक्षेत्र के है जहाँ रसूलपुर दरगाह नई बस्ती निवासी मो.रफीक शाह के पुत्र मो.इरफान को बसखारी निवासी ज़ीशान ने सुनहरा सपना दिखा कर अपनी गारंटी पर सऊदी अरब भेजा और बीजा के लिए 50 हज़ार व डेढ़ लाख रुपया उधारी लिया। सऊदी जाने से ज़ीशान व इरफान की मोबाइल पर बातचीत रिकार्ड भी हुई जिसमें ज़ीशान गारंटी लेकर अच्छे काम मे भेजने की बात कर रहा है। ज़ीशान की गारंटी पर इरफान सऊदी अरब के रियाज़ में पहुंचा तो वहां उसे पागलों की देख रेख में लगा दिया गया जिससे वो स्वयं पागल सा हो गया। इरफान ने अपने पिता को फोन पर सारी मुश्किलों का बारे में बताया तो इरफान के पिता ज़ीशान से शिकायत करने उसके घर पहुंचे लेकिन ज़ीशान, उसके भाई वसीम व उसके शमीम एकजुट होकर गाली गलौज देते हुए चुप रहने की धमकी दिया तथा शिकायत करने पर इरफान को सऊदी में खत्म कराने की धमकी दिया जिससे हैरान परेशान इरफान के पिता रफीक शाह ने बसखारी पुलिस को लिखित प्रार्थना पत्र देकर अपनी व सऊदी में फंसे अपने पुत्र की जान बचाने की गोहार लगाई है।
बहरहाल मोटी रकम के बदले विदेशों में अच्छी नौकरी का सपना दिखा कर युवाओं को भेजने वालों का बड़ा कारोबार खूब फल फूल रहा है और एजेंटों के लच्छेदार बातों ने फंस कर युवा विदेश भी जा रहे हैं लेकिन वहां पहुंच कर जब हकीकत से सामना होता है तो एजेंट भी अपनी बातों से मुकर जाता है जिसका खामियाजा पीड़ित व उसके परिजनों को भुगतना पड़ता है जबकि मोटी रकम डकार चुके एजेंट विदेशों में अपनी मज़बूत पकड़ा का हवाला देते हुए परिजनों को धमकाते फिरते हैं, कुछ इसी तरह ज़ीशान की बातों में फंस कर सऊदी पहुंचे इरफान व उसके परिवार के लोग दरबदर भटक रहे हैं और किसी अनहोनी घटना को लेकर भयभीत नज़र आ रहे हैं।
