अम्बेडकरनगर: सामाजिक समरसता के प्रतीक स्वच्छता के जनक राष्ट्र संत गाडगे जी महाराज की 148वीं जयंती टांडा नेहरू नगर में धूमधाम से मनाई गई। उक्त अवसर पर सर्वप्रथम बाबा जी के चरणों में पुष्प अर्जित करते हुए नमन किया गया
जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश कार्यकारिणी अनुसूचित मोर्चा के सदस्य रामफेर कनौजिया और पूर्व जिला पंचायत सदस्य गोविंद कनौजिया विशिष्ट अतिथि के रूप में दीपचंद कनौजिया जंग बहादुर कनौजिया दिलीप कनौजिया, झिन्न, मनोज कनौजिया राकेश सोनकर राजू सोनकर दीपक कनौजिया एवं भारी तादाद में महिलाएं, बच्चे भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे मौजूद रहे। संगोष्ठी में समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करने तथा शिक्षा और संगठन पर जोर दिया गया।धूमधाम से मनाई गई संत गाडगे जी महाराज की 148वीं जयंती
