WhatsApp Icon

तालाब पैमाइश के नाम पर रिश्वत लेने वाला लेखपाल निलंबित – वीडियों वायरल

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

अम्बेडकरनगर (सूचना न्यूज़ टीम) तालाब पैमाइश के नाम पर अवैध धन (रिश्वत) लेने की वीडियों वायरल होने के बाद उपजिलाधिकारी ने सम्बन्धित लेखपाल को निलंबित कर दिया है।

बताते चलेंकि तालाब पैमाइश के नाम पर एक व्यक्ति से घूस लेने का वीडियो रविवार को वायरल हो गया। प्रभारी एसडीएम ने लेखपाल को निलंबित कर दिया।

सोशल मीडिया पर एक वीडियों वायरल हुआ इसमें रिउना ग्राम पंचायत में तैनात लेखपाल रामदुलार द्वारा तालाब पैमाइश के नाम पर एक व्यक्ति से घूस लेते देखा गया।

वीडियों सूचना न्यूज़ फेसबुक पेज पर देखें

बताया जा रहा है कि पैमाइश के नाम पर संबंधित व्यक्ति को लंबे समय से दौड़ाया जा रहा था। इसके चलते ही पीड़ित ने आजिज आकर रकम देने का वीडियो बनवा लिया। रविवार को वायरल हुआ वीडियो तहसीलदार भीटी सुनील कुमार तक पहुंचा उन्होंने मामले का संज्ञान लेते हुए जांच किया और अपनी रिपोर्ट भीटी के प्रभारी एसडीएम पवन जायसवाल को सौंपी। प्रभारी एसडीएम ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी लेखपाल को निलंबित कर दिया।

अन्य खबर

खानकाह में घुस कर दहशत फैलाने वाले मनबढ़ों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

अतिक्रमण हटाने पहुंची टीम को भाजपा नेताओं व व्यापार मंडल का झेलना पड़ा विरोध लेकिन क्षेत्र को छावनी में तब्दील कर चला अभियान

सरकार विद्युत निजीकरण फैसले को तत्काल वापस ले अन्यथा सड़कों पर उतरेगी वीपीआई : जिलाध्यक्ष

error: Content is protected !!