अम्बेडकरनगर (सूचना न्यूज़ टीम) तालाब पैमाइश के नाम पर अवैध धन (रिश्वत) लेने की वीडियों वायरल होने के बाद उपजिलाधिकारी ने सम्बन्धित लेखपाल को निलंबित कर दिया है।
बताते चलेंकि तालाब पैमाइश के नाम पर एक व्यक्ति से घूस लेने का वीडियो रविवार को वायरल हो गया। प्रभारी एसडीएम ने लेखपाल को निलंबित कर दिया।
सोशल मीडिया पर एक वीडियों वायरल हुआ इसमें रिउना ग्राम पंचायत में तैनात लेखपाल रामदुलार द्वारा तालाब पैमाइश के नाम पर एक व्यक्ति से घूस लेते देखा गया।
बताया जा रहा है कि पैमाइश के नाम पर संबंधित व्यक्ति को लंबे समय से दौड़ाया जा रहा था। इसके चलते ही पीड़ित ने आजिज आकर रकम देने का वीडियो बनवा लिया। रविवार को वायरल हुआ वीडियो तहसीलदार भीटी सुनील कुमार तक पहुंचा उन्होंने मामले का संज्ञान लेते हुए जांच किया और अपनी रिपोर्ट भीटी के प्रभारी एसडीएम पवन जायसवाल को सौंपी। प्रभारी एसडीएम ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी लेखपाल को निलंबित कर दिया।