अम्बेडकरनगर: अकबरपुर उपनिबंधक कार्यालय मारपीट का अखाड़ा बनता जा रहा है। सोमवार को एक महिला अपने खेत का कुछ अंश बैनामा करने पहुंची तो दलाली के चक्कर में एक युवक हमलावर हो गया और देखते ही देखते महिला व उसके विकलांग देवर की पिटाई कर दी गई। पीड़ित महिला में कोतवाली में तहरीर देकर न्याय की गोहार लगाई है।
अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के चंगुल चेहरा शहजादपुर निवासिनी विरैता देवी पत्नी सुरेश राजभर सोमवार को अपने खेत का कुछ अंश बैनामा करने के लिए रजिस्ट्री ऑफिस पहुंची और बैनामा लेखक के पास कागजात तैयार कराने लगी कि इसी बीच पप्पू उर्फ अखिलेश राजभर व मन्नू राजभर पहुंच कर बैनामा करने से रोकने लगे। पीड़िता का आरोप है कि दोनों दलाली के चक्कर में जबरन बैनामा करने से रोक रहे थे और विरोध करने पर जमकर पिटाई किया तथा बेड़च बचाओ करने पर उनके देवर की भी पिटाई कर दिया। पीड़िता ने नाजुक अंगों से छेड़छाड़ का भी आरोप लगाया है। उक्त घटना की वीडियों सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। महिला पीड़िता ने कोतवाली पुलिस से लिखित शिकायत कर न्याय की गोहार लगाई है।

Rate this post