डॉक्टर मनीषा यादव सागर हॉस्पिटल के बगल में स्थित एक भवन के बेसमेंट में संचालित हो रही थी रीडर्स हब डिजिटल लाइब्रेरी
अम्बेडकरनगर: टांडा नगर क्षेत्र में संचालित चर्चित डिजिटल लाइब्रेरी पर आखिरकार ताला लग गया। मुख्यमंत्री पोर्टल पर हुई शिकायत के बाद जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा जांच करा कर डिजिटल लाइब्रेरी को बंद कराया गया।
दिल्ली के एक बेसमेन्ट में संचालित लाइब्रेरी में पानी भरने के कारण जनपद की एक होनहार छात्रा की मौत के बाद प्रशासन ने बेसमेंट में चलने वाली लगभग सभी लाइब्रेरियों को बंद करा दिया था लेकिन टांडा में डॉक्टर मनीषा यादव के बगल रीडर्स हब डिजिटल लाइब्रेरी का संचालन बदस्तूर जारी रहा जिसकी शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर आरटीआई विशेषज्ञ शाहिद मुनीर द्वारा किया गया था। शाहिद मुनीर की उक्त शिकायत पर डीआईओएस द्वारा फरीदपुर कुतुब में संचालित राजकार्य बालिका हाईस्कूल की प्रधानाचार्या से कराया तो रीडर्स हब डिजिटल लाइब्रेरी पहुंची जहां 80 छात्र छात्राएं अध्ययन करते मिले जिनको तत्काल बेसमेंट से बाहर निकाल कर लाइब्रेरी बन्द कराया गया।
बहरहाल टांडा में प्रसिद्ध डॉक्टर मनीषा यादव के बगल में संचालित चर्चित रीडर्स हब डिजिटल लाइब्रेरी की आरटीआई विशेषज्ञ शाहिद मुनीर की शिकायत के बाद बन्द कर दिया गया है जो क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।
