WhatsApp Icon

धूमधाम से मनाया गया राम अवध महाविद्यालय का 13 वां स्थापना दिवस

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now


अम्बेडकरनगर (संवाददाता पंकज कुमार) राम अवध स्मारक स्नातकोत्तर महाविद्यालय कसदहॉं शुक्ल बाजार का 13 वॉं स्थापना दिवस बुधवार को समारोह हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया। छात्र छात्राओं द्वारा समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिसमें सरस्वती वन्दना, स्वागत गीत, राष्ट्रीय गीत, देवी गीत, गजल, मिशन गीत एवं रिकार्डिंग डान्स ने दर्शकों का मन मोह लिया। समारोह के मुख्य अतिथि सपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सांसद त्रिभुवन दत्त रहे। संचालन डॉक्टर सुरेश कुमार विश्वकर्मा ने किया। इस मौके पर प्रबन्धक बदामा देवी, प्राचार्य डॉक्टर रूपवती, पूर्व प्रमुख प्रमोद दत्त, मोहित राम, निदेशक राहुल दत्त, रामचन्द्र वर्मा, अजय गौतम एडवोकेट, प्रेमसागर प्रजापति, रमेशचन्द्र गौतम, रामप्यारे निषाद, रहमुल्ला खां, कृष्ण कुमार पाण्डेय, रामचेत, मदन यादव, अजीत कुमार,आशु सिंह, हरिप्रसाद यादव, रामबूझ, राम श्लोक पाण्डेय, गुरुदेव गौतम, बाकेलाल गौतम, सूरज निषाद, आशु सिंह, अमरेन्द्र यादव, रोशनलाल गौतम, राम प्रवेश, संजय गौतम, विन्ध्याचल प्रजापति, लालचंद गौतम, बुधिराम जैसवारा, अशोक गौतम, फूलचन्द्र गौतम, राम अशीष, धर्मराज गौंड, दयाराम गौतम एवं प्राध्यापकगण व प्राध्यापिकागण तथा शिक्षेणत्तर कर्मचारीगण व ज्यादा संख्या में छात्र छात्राएं सहित क‌ई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

अन्य खबर

खानकाह में घुस कर दहशत फैलाने वाले मनबढ़ों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

अतिक्रमण हटाने पहुंची टीम को भाजपा नेताओं व व्यापार मंडल का झेलना पड़ा विरोध लेकिन क्षेत्र को छावनी में तब्दील कर चला अभियान

सरकार विद्युत निजीकरण फैसले को तत्काल वापस ले अन्यथा सड़कों पर उतरेगी वीपीआई : जिलाध्यक्ष

error: Content is protected !!