नाले पर बना पुल टूटने से कई गांव का टूटा संपर्क – छात्रों के लिए भी बनी मुसीबत

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now


(रिपोर्ट:गोपाल सोनकर) जलालपुर तहसील क्षेत्र के अन्तर्गत विकासखंड चितई पट्टी गांव के गोझवा पुरवा के पास सुरजूपुर नाले पर बने पुल के टूट जाने से वह उस पूरवे का संपर्क तहसील मुख्यालय सहित नगपुर, सुरजूपुर, रामपुर गांव से टूट गया है। जलालपुर पहुंचने के लिए उन्हें रफीगंज होते हुए 15 किलोमीटर घूमकर जाना पड़ रहा है। सबसे बड़ी समस्या स्कूल खुलने के बाद छात्र छात्राओं को हो रही है। पुरवे के वे अधिकांश छात्र छात्राएं झाम बाबा शिक्षण संस्थान सुरजूपुर, एवं ठाकुरदीन पाठक स्मृति महाविद्यालय सैदही एवं सुभाष राष्ट्रीय इंटर कॉलेज सैदही में ही पढ़ते हैं। पुल टूट जाने से बच्चे स्कूल बहुत ही मुश्किलों का सामना करते हुये जा रहे हैं। जिसकी सूचन मिलते ही चितई पट्टी ग्रामसभा के सेक्टर प्रभारी जोगेन्द्र यादव सहित उत्तर पूर्व जिला पंचायत सदस्य धर्मेंद्र यादव ने मौके पर पहुँचकर पुल का जायजा लिया और बहुत जल्द ही पुल का निर्माण करा दिया जाएगा| जैसा की मालूम हो पिछले दिनो उसी ग्राम सभा मे एक और पुलिया भारी बरसात के कारण बहाव से टूटकर बह गई थी| जिसका जायजा जलालपुर विधायक सुभाष राय द्वारा जायजा लेकर जल्द ही पुलिया का निर्माण करने का आश्वासन दिया था| जलालपुर विधायक सुभाष राय ने अधिकारियों को सूचित कर अवगत भी करा दिया है| जिसका निर्माण जल्द हो होने की संभावना व्यक्त किया है |

Related Posts

दरगाह किछौछा से वापस लौट रहे दो जायरीनों की सड़क दुर्घटना में मौत – मृतकों की बढ़ सकती है संख्या

स्कूल व मंदिर के करीब शराब की दुकान खुलने से ग्रामीणों में आक्रोश – मुख्य मार्ग जाम कर किया प्रदर्शन

कब्र खोदकर निकाला गया दुधमुंही बच्ची का शव – जानिए पूरा मामला

error: Content is protected !!