अम्बेडकरनगर: गत दिनों अलीगंज थाना के बगल में संचालित कार पेटिंग गैरेज में हुई चोरी का पुलिस ने खुलासा करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर इसके कब्जे से चोरी हुआ कई समा बरामद कर लिया है।
पुलिस अधीक्षक केशव कुमार द्वारा अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अनुक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) विशाल पांडेय के मार्गदर्शन एवँ क्षेत्राधिकारी टाण्डा शुभम सिंह के पर्वेक्षण में अलीगंज थानाध्यक्ष राजीव श्रीवास्तव के निकट पर्यवेक्षण में क्षेत्र मे हो रही घटनाओं की रोकथाम हेतु अलग अलग टीमें गठित कर थाना अलीगंज क्षेत्र में घटित घटनाओं के अनावरण हेतु हेड कांस्टेबल हसीबुद्दीन सिद्दीकी व कांस्टेबल मो. उवैश अलीगंज कस्बा में मामूर थे। जिन्हे एक संदिग्ध व्यक्ति बोरी में सामान लेकर अलीगंज ईदगाह के पास दिखाई दिया। जिसे रोक-कर पूछताछ किया गया और बोरी में रखे सामान को खुलवाकर देखा गया जिसमें आपत्तिजनक व संदिग्ध वस्तु पाये जाने पर संदिग्ध व्यक्ति को वही पर रोका गया और थाना कार्यालय को सूचना दी गयी। थाना कार्यालय द्वारा एसआई हरिकेश बहादुर यादव उक्त स्थान पर जाकर मामले को देखने हेतु मेरे द्वारा अवगत कराते हुए अलीगंज ईदगाह के पास पहुँचे। संदिग्ध व्यक्ति एक सफेद प्लास्टिक की बोरी में कुछ सामान लिये हुए था जिससे कड़ाई से पूछने पर उसने अपना नाम सन्दीप कुमार पुत्र महेन्द्र कुमार निवासी चिन्तौरा चौराहा थाना को) टाण्डा बताया तथा पूछताछ पर यह भी बताया कि वह आस पास के सुनसान जगहों पर रखे सामान व इनवर्टर बैट्री व अन्य सामानों को रिंच आरी ब्लेड से काट कर चोरी कर बेंच देता है तथा प्राप्त धन को खाने पीने व मौजमस्ती में खर्च कर देता है। पूछताछ पर यह भी बताया कि चन्द्रावती पेट्रोल पम्प के पास से इकबाल अहमद की गैराज से चोरी किया हुआ इनवर्टर, स्टेबलाइजर को बेंच दिया है तथा प्राप्त धन को खाने पीने में खर्च कर दिया है। तथा शेष माल बैल्डिग केविल, कापर तार, आरी ब्लेड, लोहे के रिंच व पाईप रिंच को बेंचने जा रहा था कि उसे गिरफ्तार कर लिया और विधिक कार्यवाही करते हुए मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया है।