अम्बेडकरनगर: जिला प्रेस क्लब की कार्यकारणी कमेटी की बैठक पूर्व निर्धारित समयानुसार प्रेस क्लब भवन में सम्पन्न हुआ जिसमें कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर मुहर लगाई गई।
जिला प्रेस क्लब अध्यक्ष शैलेन्द्र तिवारी की अध्यक्षता में आहूत हुआ बैठक में द्विवार्षिक कार्यकारणी कमेटी के चुनाव पर विशेष चर्चा हुई। बैठक में सर्वसम्मति से शीघ्र चुनाव कराने के प्रस्ताव पर मुहर लगाई गई है तथा विस्तृत चर्चा के लिए आगामी अप्रैल माह के प्रथम सप्ताह में कैबिनेट की बैठक पुनः बुलाई गई है। प्रेस क्लब अध्यक्ष श्री शैलेन्द्र ने कहा कि पूर्व की तरह निष्पक्ष चुनाव होगा जिसकी तारीख का जल्द एलान कर दिया जाएगा। उक्त मौके पर कार्यकारणी कमेटी के अधिकांश सदस्य मौजूद रहे।