WhatsApp Icon

शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले, वतन पर मिटने वालों का यही बाकी निशां होगा, पुलिस स्मृति दिवस पर अर्पित किया गया पुष्प चक्र

Sharing Is Caring:

पुलिस स्मृति दिवस पर शहीदों को श्रद्धापूर्वक किया गया नमन

अम्बेडकरनगर: पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी व पूर्वी) सहित अन्य पुलिस अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन में पुलिस के अमर शहीद जवानों को श्रद्धा-सुमन व पुष्प चक्र अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित किया गया।

“वो जो झुके नहीं मुश्किलों के सामने, वो जो देश की खातिर हँसकर मिट गए,
आज हम सबका सिर उनके आगे झुका है, जो वर्दी की शान बनकर अमर हो गए” पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर उक्त बातें पुलिस अधीक्षक अभिजित आर शंकर द्वारा शहीद पुलिस कर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के दौरान कही।
कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रतीकात्मक शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित कर किया गया, तत्पश्चात दो मिनट का मौन रखकर अमर शहीदों की पावन स्मृति में उन्हें नमन किया गया।


श्रद्धासुमन अर्पित करने के उपरांत पुलिस अधीक्षक श्री अभिजीत ने पुलिस कर्मियों से वार्ता करते हुए कहा कि “पुलिस बल के शहीद हमारे गौरव हैं, उनका त्याग और बलिदान सदा अमर रहेगा।वर्दी पहनने का गर्व तभी सार्थक है,जब उसमें कर्तव्य और देशप्रेम समाया हो।”
इस दौरान उपस्थित सभी पुलिस अधिकारी कर्मचारी गणों को पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा वर्ष 2024-25 (एक वर्ष) में अपने कर्तव्य पालन के दौरान शहीद हुए उत्तर प्रदेश के पुलिस के जवानों की शहादत के विषय में अवगत कराया गया।
बताते चलेंकि 21 अक्टूबर 1959 का दिन था, लद्दाख के हॉट-स्प्रिंग के पास CRPF (केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल) की पेट्रोलिंग पार्टी के तीन ऑफिसर्स को भारत-तिब्बत बॉर्डर पर चीनी सैनिकों ने अपनी हिरासत में ले लिया, अगले दिन जब उनकी तलाश में सीआरपीएफ की टीमें गई तो उन पर पहले से घात लगाकर बैठे चीनी सैनिकों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दिया। सीआरपीएफ के जवानों ने भी उस हमले का मुंहतोड़ जवाब दिया लेकिन उस अचानक हुए हमले में सीआरपीएफ के 10 जवान शहीद हो गए तथा सात अन्य जवान घायल हो गए, उसी दिन से उन 10 वीर सीआरपीएफ जवानों की शहादत को याद करते हुए प्रत्येक वर्ष संपूर्ण भारतवर्ष में 21 अक्टूबर को पुलिस स्मृति दिवस के रूप में मनाया जाता है ।
जनवरी 1960 में भारत के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पुलिस महानिरीक्षकों की वार्षिक बैठक में लिए गए निर्णय के बाद से “प्रत्येक वर्ष ड्यूटी के दौरान अपनी जान गंवाने वाले और लद्दाख में शहीद हुए वीर पुलिसकर्मियों के बलिदान के सम्मान में हर वर्ष 21 अक्टूबर को (पुलिस स्मृति दिवस) नेशनल पुलिस डे मनाया जाता है ।
कार्यक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी हरेंद्र कुमार एवं अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी श्यामदेव, क्षेत्राधिकारी नगर नितीश कुमार, क्षेत्राधिकारी टाण्डा शुभम कुमार, सीओ सिटी अक्षय कुमार, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन, थानाध्यक्षगण, निरीक्षक/उप निरीक्षकगण व पुलिस लाइन के अधिकारी/कर्मचारीगण द्वारा शहीद स्मारक पर श्रद्धासुमन अर्पित को अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। सम्पूर्ण आयोजन श्रद्धा, अनुशासन और देशभक्ति के भाव से सम्पन्न हुआ।

अन्य खबर

नितिन नबीन के भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने व सहकारी बैंक चुनाव में भाजपा नेताओं की जीत पर अटल भवन में जश्न

अकबरपुर गांधी आश्रम शिक्षिका हत्याकांड का खुलासा, पति सहित सास-ससुर गिरफ्तार

यूपी सिविल सर्विसेज क्रिकेट टीम को मिला मजबूत हथियार, टांडा सब रजिस्ट्रार बने बॉलिंग कोच, दिल्ली में दिखेगा अनुभव का दम

error: Content is protected !!

We use cookies for analytics and advertising. By continuing to use this site, you consent to our use of cookies.