हाथों में तिरंगा लेकर आक्रोशित पुलिस भर्ती परीक्षार्थियों ने 12 किमी किया पदमार्च

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

अम्बेडकरनगर: बीते 17 और 18 फरवरी को संपन्न हुई पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में पेपर आउट होने का आरोप लगाते हुए सैकड़ो पुलिस भर्ती अभ्यर्थियों द्वारा पैदल मार्च करते हुए द्वारा धरना प्रदर्शन करत पुनः परीक्षा कराये जाने की मांग करते हुए उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया।

दोपहर लगभग 12 बजे से जैतपुर थाना क्षेत्र के अंबरपुर चौराहे से जलालपुर तहसील के रामलीला मैदान तक लगभग 12 किलोमीटर तक पैदल मार्च करते हुए सोशल मीडिया पर परीक्षा होने के पहले ही वायरल हुई उत्तर कुंजी की जांच करने तथा जिम्मेदार लोगों के ऊपर कठोर कार्रवाई करते हुए पुनः परीक्षा करवाने की मांग किया।पुलिस अभ्यर्थियों द्वारा किए गए इस पद मार्च से नौकरी का सपना देख रहे युवाओं का बड़ी संख्या में समर्थन प्राप्त हुआ। पुलिस भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थी रामलीला मैदान में उनको रोक लिया गया तथा जलालपुर नगर कोतवाल दर्शन यादव, मालीपुर थाना अध्यक्ष प्रियंका पांडे, जैतपुर थाना सुनील कुमार द्वारा समझाते बुझाते हुए अभ्यर्थियों के आक्रोश को शांत करवाया गया। पद मार्च की सूचना पर पहुंचे उपजिलाधिकारी सुभाष सिंह तथा पुलिस क्षेत्राधिकारी देवेंद्र कुमार द्वारा अभ्यर्थियों का ज्ञापन स्वीकार करते हुए उसे शासन तक प्रेषित करते हुए इस मामले में की गई कार्रवाई की सूचना अभ्यर्थियों को दिए जाने का आश्वासन दिया गया।
इस अवसर पर राहुल सुनील बबीता नेहा प्रियंका सर्वजीत सौरभ निलेश सहित सैकड़ो पुलिस अभ्यर्थी मौजूद रहे।

अन्य खबर

भीषण गंदगी से दरगाह किछौछा परिक्षेत्र में फैल सकती है महामारी – एसडीएम ने ईओ को किया तलब

सरयू तट सौंदर्यीकरण एवं नवनिर्मित आरती स्थल का डीएम एसपी ने किया उद्घाटन

पुलिस कप्तान ने तीन सीओ के कार्यक्षेत्रों में किया फेरबदल

error: Content is protected !!